Security Tightens in Doda : 18 घंटे बाद शुरू होगी वोटिंग, डोडा DC ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम...

Lok Sabha Elections : DC हरविंदर सिंह ने बताया कि जिले में भेजे गए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भी तैनात किया गया है. जोकि अलग-अलग रास्तों से गुजरने वाले वाहनों पर नजर रख रहे हैं और उनकी जांच कर रहे हैं.

Security Tightens in Doda : 18 घंटे बाद शुरू होगी वोटिंग, डोडा DC ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम...
Stop

Jammu and Kashmir : अगले 18 घंटे बाद लोकसभा मतदान शुरू हो जाएंगे. ऐसे में, जम्मू कश्मीर की उधमपुर-कठुआ-डोडा लोकसभा सीट पर भी वोटिंग होगी. 

वोटिंग को ध्यान में रखते हुए डोडा जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर, शुक्रवार को डोडा के डीसी कार्यालय में एक बैठक का आयोजिन किया गया. इस बैठक में, सभी सिक्योरिटी फोर्सेज के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. वहीं, डोडा के SSP ने सुरक्षा की अतिरिक्त आवश्यकता वाले स्थानों की पहचान की. 

डोडा के DC हरविंदर सिंह ने बताया कि जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे और लिंक रोड पर बड़ी संख्या में "नाके" यानि चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं. जिले के मुख्य इलाकों में चौबीसों घंटे गश्त की जा रही है. 

जिला चुनाव अधिकारियों ने कहा कि हालांकि चुनाव की घोषणा के बाद से ही सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता थी. लेकिन जैसे-जैसे मतदान का वक्त नजदीक आ रहा है, निष्पक्ष और सुरक्षित मतदान को सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. 

उन्होंने बताया कि जिले में भेजे गए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भी तैनात किया गया है. जोकि अलग-अलग रास्तों से गुजरने वाले वाहनों पर नजर रख रहे हैं और उनकी जांच कर रहे हैं. 

वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने वाहनों की जांच के दौरान नकदी, शराब और नशीले पदार्थ भी जब्त किए हैं. जिला चुनाव अधिकारियों ने बताया कि डोडा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 113 स्थानों पर कुल 529 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. ऐसे में, जिले में सुरक्षित मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io