पुंछ में आतंकी नेटवर्क के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन: 18 ठिकानों पर छापे, दस्तावेज और उपकरण जब्त!
Action Against Terror : पुंछ में आतंकियों और उनके मददगारों के 18 ठिकानों पर पुलिस और सेना ने छापेमारी कर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज जब्त किए. सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत OGW नेटवर्क तोड़ने की कोशिश जारी है. सोशल मीडिया, जेलों और संदिग्ध संपर्कों पर भी सख्त निगरानी रखी जा रही है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने रविवार को पुंछ जिले में आतंकियों और उनके मददगारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. इस Joint Operation के तहत जिले के 18 इलाकों में छापेमारी की गई, जिनमें आतंकियों और ओवर ग्राउंड वर्करों (OGWs) के घर शामिल थे. छापों के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक, ये स्थानीय हैंडलर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) से निर्देश लेकर जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे. पुंछ के सावजियां और छंबर किनारी इलाकों में ASP मोहन शर्मा की अगुवाई में यह तलाशी अभियान चलाया गया. हालांकि इस कार्रवाई में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. अधिकारियों का कहना है कि यह ऑपरेशन आतंकवाद के प्रति सरकार की “जीरो टॉलरेंस” नीति का हिस्सा है.
सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में ऐसे और भी ऑपरेशन हो सकते हैं. इससे पहले भी दो आतंकियों की संपत्ति जब्त की जा चुकी है जो LoC पार से गतिविधियां चला रहे थे. वहीं शनिवार को SIA ने कश्मीर घाटी में 11 स्लीपर सेल के घरों पर छापेमारी की थी और कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. उसी दिन जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 13 आतंकी मददगारों को हिरासत में लिया था.
अब सुरक्षा एजेंसियों का फोकस OGW नेटवर्क को खत्म करने पर है. जिन लोगों के रिश्तेदार पाकिस्तान में हैं या जो पूर्व आतंकी हैं, उन पर भी नजर रखी जा रही है. खुफिया एजेंसियां OGW की नई लिस्ट तैयार कर रही हैं, जिसमें उनकी गतिविधियों, सोशल मीडिया अकाउंट्स और संपर्कों की जांच की जा रही है.
जेलों में बंद आतंकियों पर भी नजर रखी जा रही है, खासकर श्रीनगर और जम्मू की जेलों में. जांच की जा रही है कि किन लोगों से ये आतंकी जेल में संपर्क में हैं और पिछले दो वर्षों में उनसे कौन-कौन मिलने आया है.
इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. हाल ही में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पकड़े जाने के बाद निगरानी और सख्त कर दी गई है.
हमारी इस खबर के कुछ खास प्वॉइंट यह हैं:
18 ठिकानों पर छापेमारी, इलेक्ट्रॉनिक सामान और दस्तावेज जब्त
OGW नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश
सोशल मीडिया और जेलों में बंद आतंकियों पर विशेष निगरानी
पुलवामा, शोपियां, राजोरी, पुंछ सहित कई जिलों में कड़ी नजर
2000 के करीब OGW थानास्तर पर सक्रिय