Action against Drugs : राजौरी में 4 तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीला सामान जब्त!
Drug Peddler arrested : राजौरी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन जगहों से चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनसे हेरोइन, गांजा और 1700 नशीली टैबलेट बरामद हुई हैं. पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया है और जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अभियान जारी रखने का संकल्प जताया है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में नशे के खिलाफ सख्ती बरतते हुए राजौरी पुलिस ने जिले के तीन अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई करते हुए चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने कुल 27 ग्राम हेरोइन, 180 ग्राम गांजा और 1700 नशीली टैबलेट बरामद की हैं. पुलिस का कहना है कि उनकी Zero Tolerance नीति के तहत नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा.
पहली कार्रवाई – लाम्बेरी, नौशहरा में दो गिरफ्तार
पहली घटना लाम्बेरी इलाके की है, जहां पुलिस टीम ने सियोट से नौशहरा की ओर पैदल आ रहे दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की. पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया. तलाशी लेने पर उनके पास से 13 ग्राम हेरोइन और 1700 टैपेंटाडोल टैबलेट बरामद हुईं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शबाज़ अहमद और मोहम्मद इक़बाल के रूप में हुई है. नौशहरा थाने में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
दूसरी कार्रवाई – सुंदरबनी में युवक से हेरोइन मिली
दूसरी कार्रवाई सुंदरबनी के ITI नाके पर हुई, जहां पुलिस ने एक युवक को संदिग्ध हालत में रोका. तलाशी के दौरान उसके पास से 8 ग्राम हेरोइन मिला. युवक की पहचान अफताब अहमद के रूप में हुई है. इस मामले में सुंदरबनी थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
तीसरी कार्रवाई – खंडली ब्रिज पर गांजा और हेरोइन जब्त
तीसरी घटना में पुलिस ने जवाहर नगर इलाके में गश्त के दौरान एक संदिग्ध को खंडली ब्रिज के पास रोका. भागने की कोशिश कर रहे आरोपी को पकड़ने के बाद तलाशी में 180 ग्राम गांजा और 6 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. उसकी पहचान मोहम्मद हनीफ के रूप में हुई है.
पुलिस की सख्त चेतावनी
राजौरी पुलिस ने दोहराया है कि नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर कड़ाई से अमल किया जाएगा. साथ ही लोगों से अपील की है कि नशे से जुड़ी किसी भी गतिविधि की जानकारी पुलिस को दें. सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी.