जम्मू-कश्मीर के पुंछ में खराब मौसम के चलते पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, लोगों से सतर्क रहने की अपील!

Weather Alert : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में खराब मौसम को देखते हुए पुलिस ने 24x7 हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है. यह कदम नागरिकों की सुरक्षा और आपात स्थिति में त्वरित सहायता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में खराब मौसम के चलते पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, लोगों से सतर्क रहने की अपील!
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में लगातार खराब मौसम के बीच पुलिस प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाए हैं. मौसम के बिगड़ते हालात और इससे जनजीवन पर पड़ने वाले असर को देखते हुए पुंछ पुलिस ने 24 घंटे काम करने वाले हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में लोगों को तुरंत सहायता मिल सके.

पुंछ पुलिस का अलर्ट

पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने बताया कि नागरिकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. बारिश, भूस्खलन या सड़कों पर अवरोध जैसी स्थिति में लोग इन हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत संपर्क कर सकते हैं. इन नंबरों पर कॉल करके लोग मदद मांग सकते हैं, जानकारी दे सकते हैं या मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं.

जन सुरक्षा के लिए जरूरी सुझाव:

पुंछ पुलिस ने लोगों से कुछ जरूरी सावधानियां बरतने की अपील भी की है—

जब तक बहुत जरूरी न हो, यात्रा से बचें.

मौसम विभाग के अपडेट और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.

अपने परिवार और आस-पड़ोस के लोगों से संपर्क बनाए रखें.

सड़क और यातायात नियमों का पालन करें.

SSP पुंछ का बयान:


SSP ने कहा कि पुलिस और बचाव दल किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. लेकिन लोगों का सहयोग बेहद जरूरी है. सतर्क रहें, अफवाहों से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें. उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों की हर संभव मदद के लिए 24x7 तैनात है.

हेल्पलाइन नंबरों की सूची:


पुंछ पुलिस ने जिला स्तर से लेकर थानों और चौकियों तक कई हेल्पलाइन नंबर साझा किए हैं. ये सभी नंबर हर समय एक्टिव रहेंगे ताकि आपात स्थिति में फंसे नागरिकों को बिना किसी देरी के मदद दी जा सके.

इस समय पुंछ सहित जम्मू संभाग के कई इलाके लगातार बारिश की चपेट में हैं. ऐसे में पुलिस की यह पहल आम नागरिकों के लिए राहत भरी साबित हो सकती है. प्रशासन ने सभी नागरिकों से सतर्कता बरतने और जरूरत पड़ने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करने की अपील की है.

SSP Poonch
+91 9596580785
ASP Poonch 
+91 9622492727
DySP HQRS Poonch 
+91 9419606250
DySP OPS Poonch 
+91 9419138714
SDPO Surankote 
+91 9596955000
 SDPO Mendhar 
+91 9622554383
DYSP DAR Poonch
+91 9419111876
SHO PS Poonch
+91 9906151815
SHO PS Mendhar
+91 7006738453
SHO PS Surankote
+91 9541885629
SHO PS Gursai 
+91 9419168776
 SHO PS Mandi 
+91 7006313075
 SHO PS Loran 
+91 9596992910
IC PP Sawjian
+91 7006573002
IC PP Jhullas
+91 6005590690
IC PP Khari
+91 7006840122
IC PP Behramgala 
+91 7006457381
 IC PP Mankote 
+91 7780935569
 IC PP Balakote 
+91 9622289060
Police Control Room  Poonch (PCR)
+91 9086253188
01965 -220258


 

Latest news

Powered by Tomorrow.io