Mughal Road : कश्मीर घाटी के मशहूर मुगल रोड पर ट्रैफिक बहाल !
Traffic Starts on Mughal Road : ऐतिहासिक मुग़ल रोड पर ट्रैफिक बहाल. बफलियाज़ से पीर की गली तक ट्रैफिक बहाल. एक तरफ से गाड़ियों के लिए खुला रोड. कई महीनों से बर्फबारी के चलते बंद है रोड.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : राजौरी और पुंछ ज़िले को कश्मीर घाटी के साथ जोड़ने वाला ऐतिहासिक मुग़ल रोड को एक तरफ से ट्रैफिक की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है .
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुंछ के डिस्ट्रिक्ट डेवेलपमेंट ऑफिसर की ओर से जारी एक ऑर्डर में यह जानकारी दी गई है..
बता दें कि पिछले कई महीनों से मुगल रोड बर्फबारी के चलते बंद था और लगातार इंतेज़ामिया कि ओर से बर्फ हटाने का काम किया जा रहा था . जिसके बाद बफलियाज़ से पीर की गली तक अब गाड़ियों की आवाजाही शुरू कर दी गई है ..
वहीं, डीडीसी के ज़रिए ट्रैफिक पुलिस और ज़िला पुलिस को इस हवाले से ज़रूरी हिदायत भी दी गई है ..