Raid : रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया पटवारी, ACB ने किया गिरफ्तार!

ACB Raid In Ramban : ChatGPT said: रामबन के उखराल तहसील में एक पटवारी को नाम सुधार के बदले 2,500 रुपये रिश्वत लेते हुए ACB ने रंगे हाथों पकड़ा. शिकायतकर्ता ने ACB को सूचना दी थी, जिसके बाद जाल बिछाकर कार्रवाई की गई. आरोपी के पास से रिश्वत की राशि बरामद हुई, मामले की जांच जारी है.

Raid : रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया पटवारी, ACB ने किया गिरफ्तार!
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. मामला उखराल तहसील कार्यालय से जुड़ा है, जहां एक व्यक्ति ने अपने पिता के नाम में सुधार के लिए आवेदन किया था.

शिकायतकर्ता के अनुसार, नाम में मामूली बदलाव के लिए पटवारी ने पहले 20,000 रुपये की मांग की. बातचीत के बाद यह रकम घटाकर 2,500 रुपये कर दी गई. लेकिन शिकायतकर्ता रिश्वत देने के पक्ष में नहीं था, इसलिए उसने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) से संपर्क किया और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई.

ACB ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पहले इसकी गुप्त जांच कराई. जांच में रिश्वत की मांग की पुष्टि होने के बाद ACB डोडा थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत एफआईआर नंबर 03/2025 दर्ज की गई.

इसके बाद ACB ने एक विशेष जालसाज टीम का गठन किया. इस टीम में एक राजपत्रित अधिकारी और स्वतंत्र गवाह शामिल थे. तय योजना के अनुसार, जैसे ही शिकायतकर्ता ने पटवारी को ₹2500 की रिश्वत दी, टीम ने मौके पर छापा मारा और आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया.

गिरफ्तार पटवारी की पहचान मुजम्मिल सलाम, पुत्र सलाम उद्दीन शाह, निवासी कसकूट, तहसील बनिहाल, जिला रामबन के रूप में हुई है. वर्तमान में वह पटवार हलका पोगल परिस्तान, जिला रामबन में तैनात था.

गिरफ्तारी के समय स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में आरोपी के पास से रिश्वत की रकम भी बरामद की गई. फिलहाल आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है और मामले की आगे की जांच जारी है.

ACB की इस कार्रवाई से यह साफ संदेश गया है कि सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जनता से अपील की गई है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है, तो उसकी तुरंत शिकायत की जाए.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io