Warning : जम्मू-कश्मीर में बारिश का कहर, मौसम विभाग ने 24 घंटे का Yellow Alert किया जारी!

Weather Update : जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते अगले 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. कई इलाकों में तेज हवाएं और जलभराव से जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने शिकारा सवारी और कृषि कार्यों से बचने की सलाह दी है. बारिश से मौसम सुहावना हो गया है.

Warning : जम्मू-कश्मीर में बारिश का कहर, मौसम विभाग ने 24 घंटे का Yellow Alert किया जारी!
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है. बीती रात और गुरुवार सुबह प्रदेश के कई मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में रुक-रुक कर हल्की से लेकर भारी बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए जम्मू-कश्मीर में येलो अलर्ट जारी किया है, साथ ही लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में जम्मू में 37.7 मिमी, सांबा में 96 मिमी और कठुआ में सबसे ज्यादा 174.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है. अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम खराब बना रह सकता है और कई स्थानों पर तेज हवाएं और बारिश होने की संभावना है. जम्मू में अगले 5 दिनों तक येलो अलर्ट रहेगा, वहीं श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में भी अगले 24 घंटों तक मौसम खराब रहने की चेतावनी दी गई है.

कुपवाड़ा, बारामूला, बांदीपोरा, श्रीनगर, बड़गाम, पुंछ सहित अन्य इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. पीरपंजाल और चिनाब घाटी जैसे क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने डल झील, वुलर झील और अन्य जलाशयों में नौका या शिकारा सवारी न करने की चेतावनी दी है.

भारी बारिश के चलते कई जगहों पर सड़कों पर जलभराव हो गया है. जम्मू शहर में कई इलाकों की बिजली कट गई, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बारिश के कारण सड़कों पर डाली गई नई तारकोल भी बह गई, जिससे गड्ढों में पानी भर गया और वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई.

हालांकि बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया है और गर्मी से राहत मिली है. पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलती रहीं. इस सुहावने मौसम का आनंद लेने के लिए लोग पार्कों और बाजारों में घूमते नजर आए.

लोगों और किसानों को सलाह दी गई है कि वे सावधानी बरतें, कृषि कार्यों को कुछ समय के लिए स्थगित करें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.
 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io