Udhampur Lok Sabha Seat : उधमपुर लोकसभा सीट का ये है पूरा ब्यौरा, 19 अप्रैल को मतदान...

Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव - 2024 में19 अप्रैल को पहले फेज की होगी वोटिंग. 21 सूबों और 3 यूटी की 102 सीट पर मतदान. वोटिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी. सिक्योरिटी के सख्त इंतेजामात.

Udhampur Lok Sabha Seat : उधमपुर लोकसभा सीट का ये है पूरा ब्यौरा, 19 अप्रैल को मतदान...
Stop

Jammu and Kashmir : लोकसभा चुनाव के पहले फेज़ में, 19 अप्रैल को मुल्क के जिन 102 लोकसभा हल्कों में चुनाव होने हैं, उनमें उधमपुर लोकसभा सीट भी शामिल है . इस लोकसभा क्षेत्र में उधमपुर के अलावा कठुआ और चिनाब के तीन जिले शामिल हैं . इस सीट को उधमपुर लोकसभा हल्के के तौर पर जाना जाता है, लेकिन वोटर्स की तादाद के लिहाज़ से कठुवा जिला काफी अहमियत रखता है.

गौरतलब है, उधमपुर लोकसभा हल्के में इस दफा कुल 16 लाख 23 हजार 195 वोटर्स अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे. जिसमें 8 लाख 45 हजार 283 पुरुष, 7 लाख 77 हजार 899 महिलाएं और 13 थर्ड जैंडर वोटर्स शामिल हैं. इनमें 18 से 19 साल के वोटर्स की तादाद 84,468 और 80 साल से ऊपर के 25637 वोटर्स हैं . 

बता दें, इस पार्लियामानी हल्के के पांच जिलों में कुल 18 असेंबली हल्के आते हैं . इन पांच जिलों में सबसे ज्यादा वोटर्स कठुआ जिले में है. इस जिले की  6 असेंबली हल्कों में सबसे ज्यादा 5 लाख 3 हजार 227 मतदाता हैं . ये तादाद रामबन और किश्तवाड़ के कुल वोटर्स से भी ज्यादा है . 

कठुआ के बाद, सबसे ज्यादा वोटर्स उधमपुर जिले में है . उधमपुर में कुल वोटर्स की तादाद 4 लाख, 19 हजार 854 है जबकि, डोडा में 3 लाख 5 हजार 93 ,  रामबन में 2 लाख 19 हजार 124 वोटर्स हैं . इसके अलावा, सबसे कम वोटर्स किश्तवाड़ जिले में है . यहां रजिस्टर्ड वोटर्स की कुल तादाद 1 लाख 75 हजार 897 है.

वहीं, असेंबली हल्कों की बात करें तो सबसे ज्यादा वोटर्स डोडा जिले के भदरवा असेंबली में है. भदरवा में कुल 1 लाख 22 हजार 765  वोटर्स हैं . जबकि किश्तवाड़ के पैडर नागसेनी में सबसे कम 39 हजार 767 वोटर्स हैं . साथ ही, रामबन के बनिहाल विधानसभा में  1 लाख 22 हजार 596 वोटर्स हैं . 

इसक अलावा, अन्य असेंबली हल्कों में उधमपुर वेस्ट में 1 लाख 14 हजार 915 ,  कठुआ विधानसभा में 1 लाख 8 हजार 911, चिनैनी में 1 लाख 8 हजार 246, उधमपुर ईस्ट में 1 लाख 27, रामनगर में 96,666, डोडा में 96,654, रामबन में 96,528, बिलावर में 94,304, हीरानगर में 87,592, जसरोटा में 86,393, डोडा वेस्ट में 85674, किश्तवाड़ में 73,558, बसोहली में 68,889, इंदरवाल में 62,572, बनी में 57138 वोटर्स हैं.

Latest news

Powered by Tomorrow.io