Ceasefire Violation : उरी में पाकिस्तान की नापाक हरकत, गोलाबारी में 9 लोग घायल, कई घर तबाह!

Pakisan Attack : घायलों में महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं. इनमें जीनत बेगम, बिस्मा, सादिया, अयान (8 वर्ष), बदर दीन, रेहान (8 वर्ष), मेहरूबा (4 वर्ष), हामिद खान और परवेज खान के नाम सामने आए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Ceasefire Violation : उरी में पाकिस्तान की नापाक हरकत, गोलाबारी में 9 लोग घायल, कई घर तबाह!
Stop

Jammu and Kashmir :  जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलाबारी के कारण हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. मंगलवार और बुधवार की रात पाकिस्तान ने अचानक उरी सेक्टर के सालाबाद, नौपोरा और कलगे इलाकों में जबरदस्त गोले बरसाए. इस हमले में 9 लोग घायल हो गए और कई घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

घायलों में महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं. इनमें जीनत बेगम, बिस्मा, सादिया, अयान (8 वर्ष), बदर दीन, रेहान (8 वर्ष), मेहरूबा (4 वर्ष), हामिद खान और परवेज खान के नाम सामने आए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गोलाबारी इतनी तीव्र थी कि कई परिवारों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर भागना पड़ा. इस हमले में सलामाबाद के तालिब हुसैन और डॉ. बशीर अहमद चाकू के घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं.

इसके साथ ही करनाह सेक्टर में भी पाकिस्तान ने गोलाबारी की, जिसमें कई वाहन और घरों को नुकसान पहुंचा है. भारतीय सेना ने इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया और कहा कि उन्होंने "आनुपातिक तरीके से" जवाबी कार्रवाई की है.

प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यकतानुसार सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है. सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव बना हुआ है और सुरक्षा बल पूरी तरह अलर्ट पर हैं.

Latest news

Powered by Tomorrow.io