Weather Update : सोनमर्ग में बीते दो दिनों से जारी बर्फबारी ने बदले हालात...
Snowfall in Sonmarg : जहां मैदानों में लोग कोहरे और और सर्द हवाओं से परेशान हैं तो पहाड़ों पर बर्फबारी कहर बरपा रही है. जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में पिछले दो दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है...
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में इन दिनों चारों तरफ सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है. नीचे दी गईं तस्वीरें जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग की हैं. नज़ारा बेहद सुंदर है... कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ से लेकर पेड़ पौधे तक बर्फ की सफेद चादर में लिपटे नज़र आ रहे है. पहाड़ों की ऊंची चोटियों पर बर्फ जम गई. चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नज़र आ रही है.
लगातार हो रही बर्फबारी से इलाके का तापमान लुढ़क गया है. मौसम पूरी तरह से सर्द हो चुका है. हालांकि, सोनमर्ग में ज़बरदस्त बर्फबारी और कड़ाके की ठंड ने लोगों की परेशानी भी बढ़ा दी है...
सर्दी के चलते आलम यह है कि सड़क हो या मार्केट, घर हो या दुकानें सभी बर्फ की चादर से ढक गए हैं. बर्फ की वजह से आम रास्ते ब्लॉक हो गए...
Look at the breathtaking view of Sonamarg after a fresh snowfall—absolutely amazing.
— Zindadilkashmir (@jindadlKashmir) November 25, 2024
Come and enjoy this beautiful place, where snow-covered landscapes turn every moment into a winter wonderland. #Sonamarg #WinterWonders #Snowfall #JammuAndKashmir #NaturePhotography… pic.twitter.com/NokSlNUv1R
लोगों ने रास्तों से बर्फ को हटाने की कोशिश की. लेकिन बर्फ की परत काफी मोटी हो चुकी थी, जिसकी वजह से काफी दिक्कतें आ रही हैं...
सोनमर्ग के मौजूदा हालात यह हैं कि ताज़ा बर्फबारी से रास्तों पर बर्फ जमा हो गई है. पारा माइनस के आसपास पहुंच चुका है. जम्मू-कश्मीर हाईवे तो खुले हैं. लेकिन, मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन सोनमर्ग के रास्ते बर्फ की वजह से बंद पड़े है...