Lok Sabha Elections : चौथे चरण की वोटिंग के लिए पुलवामा में पोलिंग पार्टियां रवाना !
Polling Party Movement : 2024 लोकसभा चुनाव में श्रीनगर सीट पर कल होगी चौथे फेज़ की वोटिंग. चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी, पोलिंग स्टेशनों के लिए टीमें रवाना. कुल 489 पोलिंग पार्टियां रहेंगी तैनात.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : श्रीनगर लोकसभा सीट पर सोमवार को होने वाले मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बीच स्ट्रांग रूम्स से पोलिंग पार्टियों की रवानगी का सिलसिला भी जारी है.
बता दें कि आज सुबह पुलवामा के Government women's degree college से भी पोलिंग पार्टियों को अलग-अलग पोलिंग स्टेशनों पर भेजा गया.
गौरतलब है कि पुलवामा में वोटिंग के लिए कुल 489 पोलिंग पार्टियां तैनात रहेंगी. जिन्हें अलग अलग पोलिंग स्टेंशनों पर भेजा जा रहा है.
वहीं, इस मौक़े पर ज़िला इलेक्शन ऑफिसर बशारत कय्यूम भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि उन्होंने इन पोलिंग पार्टियों को सुरक्षाबलों की सख़्त सिक्योरिटी के साथ रवाना किया. और स्ट्रांग रूम में इलेक्शन को लेकर किए गए इंतज़ाम का भी जाएज़ा लिया...