Nallah Romshi : अवैध खनन के चलते टूटी नाले की प्रोटेक्शन वॉल, इलाके में बाढ़ का खतरा !

Protection Wall Demolished : इलाके के लोगों का कहना है कि जब भी नाला रोमशी में पानी का बहाव बढ़ता है तो पूरे इलाके में बाढ़ का खतरा मंडराता है. उनका कहना है कि नाले की प्रोटेक्शन वॉल टूट गई है. जिसके कारण, पानी का प्रवाह बढ़ने पर, नाले का पानी इलाके के अंदर घुस जाएगा .

Nallah Romshi : अवैध खनन के चलते टूटी नाले की प्रोटेक्शन वॉल, इलाके में बाढ़ का खतरा !
Stop

Jammu and Kashmir : पुलवामा जिले के उगुरगुंड नेवा क्षेत्र के निवासियों ने क्षेत्र में रोमशी नाले पर प्रोटेक्शन वॉल की मांग की है

पुलवामा जिला मुख्यालय से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर रोमशी नाला के एक तरफ बसे उगुरगुंड गांव के लोग परेशान हैं.

इलाके के लोगों का कहना है कि जब भी नाला रोमशी में पानी का बहाव बढ़ता है तो पूरे इलाके में बाढ़ का खतरा मंडराता है. उनका कहना है कि नाले की प्रोटेक्शन वॉल टूट गई है. जिसके कारण, पानी का प्रवाह बढ़ने पर, नाले का पानी इलाके के अंदर घुस जाएगा . 

स्थानीय बाशिंदों की शिकायत है कि नाले में होने वाले अवैध खनन से नाले की प्रोटेक्शन वॉल तबाह हो गई है. इसके अलावा, लोगों ने जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से इस मामले में दखल की अपील की है. उन्होंने इलाके में चल रही अवैध खनन को भी रोकने की भी मांग की है. 

उगुरगुंड के निवासी मंज़ूर अहमद वानी ने कहते हैं कि बीते साल नाले में पानी का स्तर बढ़ा तो पानी खेतों और रिहायशी इलाकों में घुस गया. इसकी वजह थी प्रोटेक्शन वॉल का न होना. उन्होंने बताया कि बारिश के दिनों में लोगों को हर वक्त इसी बात का डर रहता है कि नाले का पानी उनके घरों में घुस जाए. मंजूर अहमद वानी कहते हैं कि कुछ साल पहले नाले पर प्रोटेक्शन वॉल तैयार की गई थी. लेकिन, पानी के बढ़ते प्रवाह और अवैध खनन के चलते ये प्रोटेक्शन वॉल ढह गई. 

एक अन्य निवासी इरशाद अहमद रेशी ने कहा कि रोमशी नाले और आवासीय इलाके के बीच की दूरी महज कुछ मीटर है. उन्होंने कहा कि बीते साल नाले में आई बाढ़ से खेतों में जमा पाने के चलते, ये पूरा इलाका बंजर हो रहा है. 

वहीं, इलाके के लोगों ने पुलवामा के डिप्टी कमिश्नर डॉ. बशारत कयूम से इस ओर ध्यान देने और प्रोटेक्शन वॉल तैयार करने की मांग की है. 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io