Hajj Yatra 2024 : कश्मीरी हज यात्रियों की पहली फ्लाइट गुरूवार को होगी रवाना...
Hajj Yatra Starts : श्रीनगर से आज़मीने हज की पहली फ्लाइट कल होगी रवाना. पहले बैच में 320 आज़मीने हज होंगे रवाना.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : श्रीनगर से हज रवानगी का सिलसिला कल से शुरू हो जाएगा और 25 मई तक जारी रहेगा. गौरतलब है कि इस साल जम्मू-कश्मीर से 7008 लोग हज यात्रा पर जा रहे हैं.
हज यात्रा पर जाने वाले कुल यात्रियों में से 3 हजार 264 महिलाए भी शामिल हैं. वहीं 38 ऐसी महिलाएं हैं जो बिना महरम के हज करने जा रही हैं.
बता दें कि इन्तेज़ामिया ने जम्मू, लद्दाख और कश्मीर के दूर-दराज के जिलों से आने वाले आज़मीन-ए-हज के लिए घर, खाना और अन्य सुविधाएं दी गई हैं...