Breaking News : भूकंप से थर्राई जम्मू-कश्मीर की जमीन !!
Earthquake in Jammu and Kashmir : आज शाम 4:19 बजे जम्मू कश्मीर में भूंकप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान - ताजिकिस्तान बॉर्डर के करीब जमीन से 209 कि.मी. दूर दर्ज किया गया.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में गुरूवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज की गई. हालांकि, भूकंप में अभी तक किसी तरह के जान - माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
बता दें कि इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान - ताजिकिस्तान बॉर्डर के करीब जमीन से 209 कि.मी. दूर दर्ज किया गया.
गौरतलब है कि आज शाम 4:19 बजे आए इस भूकंप के लोकेशन - Lat/Long: 71.32°E, 36.62°N है...
EQ of M: 5.8, On: 28/11/2024 16:19:00 IST, Lat: 36.49 N, Long: 71.27 E, Depth: 165 Km, Location: Afghanistan.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) November 28, 2024
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/uAsDzOJcwE