Social Media Ban: हानिया आमिर समेत कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स Ban

Instagram of PAK Celebritie Ban : भारत सरकार ने सिर्फ कलाकार ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के बड़े मीडिया संस्थानों जैसे टीवी पाकिस्तान, ARY डिजिटल और जियो टीवी के इंस्टाग्राम, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी रोक लगा दी गई है.

 Social Media Ban: हानिया आमिर समेत कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स Ban
Stop

Jammu and Kashmir : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए कई पाकिस्तानी कलाकारों और मीडिया संस्थानों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है.

इस कार्रवाई के तहत पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री माहिरा खान, हानिया आमिर, अली ज़फर, सनम सईद, बिलाल अब्बास, लकरा अज़ीज़, आयज़ा खान, इमरान अब्बास और सजल अली जैसे मशहूर स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है.

सिर्फ कलाकार ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के बड़े मीडिया संस्थानों जैसे टीवी पाकिस्तान, ARY डिजिटल और जियो टीवी के इंस्टाग्राम, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी रोक लगा दी गई है.

सरकार का कहना है कि यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि सोशल मीडिया के जरिए फैल रही अफवाहें, झूठी खबरें और देश विरोधी प्रचार को रोका जा सके. अधिकारियों का मानना है कि इन प्लेटफॉर्म्स पर आ रही कुछ सामग्री भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और शांति के लिए खतरा बन सकती है.

इससे पहले भी भारत सरकार कई बार ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स और यूट्यूब चैनलों पर कार्रवाई कर चुकी है, जो देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे थे.

इस ताजा फैसले के बाद दोनों देशों के बीच पहले से जारी तनाव और ज्यादा बढ़ सकता है. फिलहाल भारत सरकार ने साफ किया है कि देश की सुरक्षा और शांति सबसे ऊपर है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी अगर कोई प्लेटफॉर्म नियमों का उल्लंघन करता है.

गौरतलब है कि बीते सोमवार को भी भारत सरकार ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर और 17 अन्य पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को भारत में बैन किया था. 

आपको बता दें, पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है. इसी कड़ी में इन पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों और सोशल मीडिया अकाउंट्स को भारत में बैन किया गया है. 


 

Latest news

Powered by Tomorrow.io