Weather Update : जम्मू-कश्मीर में आंधी-बारिश से मिली गर्मी से राहत, 21 मई से फिर चढ़ेगा पारा!

J&K Temperature : जम्मू-कश्मीर में रविवार रात आंधी और बारिश से गर्मी से राहत मिली. श्रीनगर में तापमान 32.2 डिग्री पहुंचा, जो इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. 20 मई तक बारिश और तेज हवाएं जारी रहेंगी, जबकि 21 से 25 मई तक मौसम शुष्क रहेगा और गर्मी फिर बढ़ेगी.

Weather Update : जम्मू-कश्मीर में आंधी-बारिश से मिली गर्मी से राहत, 21 मई से फिर चढ़ेगा पारा!
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में भीषण गर्मी से परेशान लोगों को रविवार रात मौसम में अचानक आए बदलाव से थोड़ी राहत मिली. श्रीनगर, बारामुला, कुपवाड़ा और अन्य इलाकों में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई और गर्मी से राहत महसूस की गई. हालांकि, आंधी की वजह से कई जगहों पर पेड़ गिर गए और बिजली सप्लाई भी प्रभावित हुई. कुछ स्थानों पर टीन शेड तक उड़ गए.

श्रीनगर में अब तक का सबसे गर्म दिन

रविवार को श्रीनगर का तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा. वहीं, जम्मू में पारा 40 डिग्री तक चढ़ गया. लगातार गर्म और शुष्क मौसम के चलते घाटी में पारा तेजी से बढ़ रहा था, लेकिन रविवार की बारिश ने थोड़ी राहत दी.

अगले दो दिन तेज हवा और बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को कश्मीर के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलेंगी और बारिश भी हो सकती है. खासकर पहलगाम, गुलमर्ग, कुपवाड़ा और श्रीनगर जैसे क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

गुलमर्ग में तापमान 18 डिग्री, पहलगाम में 27 डिग्री और कुपवाड़ा में 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. इन तापमानों से स्पष्ट है कि घाटी में गर्मी का असर लगातार बढ़ रहा है.

21 मई से मौसम रहेगा शुष्क

मौसम विभाग ने बताया कि 21 मई से 25 मई तक घाटी में मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी होगी. ऐसे में आने वाले दिनों में लोगों को फिर से तेज गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

फिलहाल, बारिश ने थोड़ी राहत जरूर दी है, लेकिन गर्मी से पूरी तरह निजात पाने के लिए लोगों को अभी इंतजार करना होगा. प्रशासन ने भी लोगों से खराब मौसम के दौरान सतर्क रहने और जरूरी सावधानी बरतने की अपील की है.

Latest news

Powered by Tomorrow.io