Srinagar Live Update : श्रीनगर में तीन बजे तक टूट गया एक और रिकॉर्ड, 29.93% मतदान के साथ 2014 का भी रिकॉर्ड टूटा !

श्रीनगर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. इस लोकसभा सीट में श्रीनगर, बडगाम, पुलवामा, गांदरबल और शोपियां के 18 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 17.47 लाख मतदाता हैं. जो आज वोट डालेंगे. वहीं, श्रीनगर सीट पर कुल 24 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं...

Srinagar Live Update : श्रीनगर में तीन बजे तक टूट गया एक और रिकॉर्ड, 29.93% मतदान के साथ 2014 का भी रिकॉर्ड टूटा !
Stop
LIVE Blog

Srinagar Lok Sabha Voting Live : श्रीनगर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. इस लोकसभा सीट में श्रीनगर, बडगाम, पुलवामा, गांदरबल और शोपियां के 18 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 17.47 लाख मतदाता हैं. जो आज वोट डालेंगे. वहीं, श्रीनगर सीट पर कुल 24 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं...
 

13 May 2024
14:23 PM

आज दोपहर 3 बजे तक श्रीनगर लोकसभा सीट पर 29.93 फीसद वोट डाला गया. इसी के साथ, 2014 के लोकसभा मतदान का भी रिकॉर्ड टूट गया. बता दें साल 2014 में श्रीनगर लोकसभा सीट पर कुल 25.86 फीसद मतदान हुआ था. 

वहीं, श्रीनगर लोकसभा में दोपहर 3 बजे तक, कुल विधानसभा क्षेत्रों का ब्योरा कुछ इस तरह है :-

कंगन (एसटी) - 46.74 प्रतिशत
चाह-ए-शरीफ- 45.09 प्रतिशत
खान साहब - 41.20 प्रतिशत
चडूरा - 40.70 प्रतिशत
गांदरबल - 39.30 प्रतिशत
शोपियां- 37.91 फीसदी
राजपोरा - 36.31 प्रतिशत
पुलवामा - 33.21 प्रतिशत
त्राल - 30.45 प्रतिशत
पंपोर- 29.79 प्रतिशत
जदीबल - 22.97 प्रतिशत
हजरतबल - 22.02 प्रतिशत
ईदगाह- 21.78 प्रतिशत
लाल चौक - 21.70 प्रतिशत
मध्य शाल्टेंग - 20.48 प्रतिशत
खानयार - 17.05 प्रतिशत
छन्नपोरा - 16.45 प्रतिशत
हब्बा कदल- 11.40 प्रतिशत

कुल औसत: 29.93 प्रतिशत

 

srinagar, lok sabha election, jammu kashmir, voting percentage,

 

13:26 PM

गांदरबल में एक दूल्हे ने डाला वोट !

गांदरबल के कंगन इलाके में रहने वाले मोहम्मद अशरफ ने अपनी शादी के दिन वोट डाला. बता दें कि वे आज दोपहर मतदान के लिए अपने मतदान केंद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वोट डालना मेरा अधिकार और जिम्मेदारी.

मोहम्मद अशरफ कहते हैं कि भारत के संविधान ने मुझे वोट डालने का अधिकार दिया है. इसके अलावा, हम अपने वोट के जरिए ही अपना नेता चुनते हैं. जोकि सरकार में आकर हमारे मुल्क को चलाते हैं. वे ही, रोजगार और विकास को लेकर हमारी पॉलिसीज़ तैयार करते हैं. यही कारण है कि मैंने अपना वोट डाला... 

groom votes in ganderbal on wedding day
 

12:57 PM

बडगाम के तीन विधासभा में 28 % मतदान

बडगाम के खानसाहिब, चंडूरा और चरार-ए-शरीफ में 12 बजे तक कुल 28 % वोटिंग हुई. आपको बता दें कि इन तीनों विधनसभा क्षेत्रों में कुल 2,87,468 मतदाता हैं. जिनमें 1,45,073 पुरुष और 1,42,382 महिलाएं हैं. 

बडगाम के इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे तक कुल 80,604 मतदाताओं ने वोट डाला...

 

budgam, voting percentage, live polling, srinagar, lok sabha elections,

12:46 PM

पहले चार घंटे में टूटा गया 2019 का वोटिंग रिकॉर्ड

श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 14.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इसी के साथ, मतदान के पहले चार घंटों में 14.94 प्रतिशत मतदान के साथ 2019 का वोटिंग रिकॉर्ड भी टूट गया. 

यह आंकड़ा साल 2019 में श्रीनगर सीट पर हुई कुल वोटिंग से भी ज्यादा है. जोकि कुल 14.43 प्रतिशत था.  

srinagar voting, polling record, jammu kashmir, lok sabha elections,
 

12:31 PM

वहीद उर रहमान पर्रा ने लोगों से कहा- घर से बाहर निकलें मतदाता

श्रीनगर में वोटिंग के दिन, पीडीपी उम्मीदवार वहीद उर रहमान पर्रा आज सुबह वोट करने पुहंचे. इस दौरान, उन्होंने श्रीनगर के लोगों से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट करने के लिए अपने घरों से निकलें और मतदान करें. ताकि घाटी में सही उम्मीदवार जीत हांसिल कर सके.  

waheed ur rehman parra, voting appeal, lok sabha elections, jammu kashmir,

12:25 PM

अब्दुल्ला परिवार ने किया वोट

गौरतलब है कि आज सुबह श्रीनगर लोकसभा सीट पर वोटिंग के दौरान अब्दुल्ला परिवार भी मतदान करने पहुंचा. नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और पार्टी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केंद्र पहुंचे. 

इस दौरान फारूक अब्दुल्ला के बेटों - जहीर और जमीर ने भी वोट किया. बता दे कि फारूक के इन दोनों ने पहली बार मतदान किया है.

 farooq abdullah, omar abdullah, abdullah family, vote,  

12:25 PM

वहीद उर रहमान पर्रा ने किया वोट

श्रीनगर में वोटिंग के दौरान, पीडीपी उम्मीदवार वहीद उर रहमान पर्रा आज सुबह वोट करने पुहंचे. 

Waheed ur rehman parra, vote, pdp candidate, pdp,


 

12:02 PM

जम्मू में Kashmiri Migrants के लिए 21 पोलिंग स्टेशन

कश्मीर घाटी से देश के अलग-अलग हिस्सों में पलायन कर बस चुके Kashmiri Migrants के लिए जम्मू में 26 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. जिनमें, 21 मतदान केंद्र अकेले जम्मू में बनाए गए हैं. इसके अलावा दिल्ली में चार और उधमपुर में एक पोलिंग स्टेशन की व्यवस्था की गई है. 

jammu kashmir, lok sabha elections 2024, srinagar lok sabha elections, voting update, polling updates,
 

11:58 AM

श्रीनगर में आज सुबह 11 बजे तक हुई कुल 14.94 प्रतिशत वोटिंग हुई. सबसे कम हब्बाकदल विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदान देखा गया. जहां केवल 9.43 फीसदी मतदान हुआ. तो कंगन विधानसभा क्षेत्र में अब तक सबसे ज्यादा वोट डाले गए. बता दें कि कंगन में 22.68 प्रतिशत मतदाता अपना वोट डाल चुके हैं.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io