दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट में बड़ा हादसा टला, 227 यात्रियों की जान बची!
Delhi Srinagar Flight Accident : दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E2142 को उड़ान के दौरान खराब मौसम और ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा, जिससे विमान के आगे के हिस्से को नुकसान पहुंचा. पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान की सुरक्षित आपात लैंडिंग कराई। सभी 227 यात्री सुरक्षित हैं.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : बीते बुधवार को दिल्ली से श्रीनगर जा रही एक इंडिगो फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया, जब उड़ान के दौरान विमान को खराब मौसम का सामना करना पड़ा. विमान में तकरीबन 227 यात्री मौजूद थे. अचानक मौसम बिगड़ने और ओलावृष्टि की वजह से विमान के आगे के हिस्से (नोज) को गंभीर क्षति पहुंची, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. इस स्थिति में पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को सुरक्षित श्रीनगर एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक, यह घटना इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E2142 के साथ घटी. फ्लाइट जब दिल्ली से उड़ान भर चुकी थी और श्रीनगर की ओर अग्रसर थी, तभी आसमान में मौसम खराब हो गया. विमान ने जब ओलावृष्टि का सामना किया, तो उसके आगे के हिस्से पर बड़ी चोट लग गई. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि विमान के नोज पर बड़ा गड्ढा बन गया है, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि स्थिति कितनी गंभीर रही होगी.
फ्लाइट के पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) श्रीनगर से संपर्क कर आपात स्थिति की जानकारी दी. शाम तकरीबन 6:30 बजे विमान को सुरक्षित रूप से श्रीनगर हवाई अड्डे पर लैंड करा लिया गया. राहत की बात यह रही कि सभी यात्री और क्रू सदस्य पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
एयरलाइन ने इस घटना के बाद विमान को “एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड (AOG)” घोषित कर दिया है, यानी अब इस विमान को तकनीकी जांच के बाद ही फिर से उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी.
यात्रियों ने पायलट की सूझबूझ और एयरलाइन की तत्परता की तारीफ की. इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि खराब मौसम में उड़ान कितनी जोखिम भरी हो सकती है, और पायलट की सतर्कता कितनी महत्वपूर्ण होती है.