Kaya Palat : श्रीनगर में Film काया पलट की स्क्रीनिंग से वादी में सिनेमा की नई शुरूआत...
Kaya Palat Screening in J&K : राजधानी श्रीनगर में फिल्म- काया पलट का प्रीमियर हुआ. जिसे कश्मीरी सिनेमा के लिए एक नई सुबह का आग़ाज़ माना जा रहा है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : राजधानी श्रीनगर में फिल्म- काया पलट का प्रीमियर हुआ. जिसे कश्मीरी सिनेमा के लिए एक नई सुबह का आग़ाज़ माना जा रहा है.
बता दें कि शुक्रवार को आईनॉक्स श्रीनगर में फ़िल्म काया पलट की स्क्रीनिंग के लिए प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इससे यह तो साफ़ है कि जम्मू कश्मीर में एक बार फिर सिनेमा की वापसी हो रही है. और दशकों से दहशतगर्दी की वजह से बंद सिनेमा को एक बार फिर से बहाल करने की कोशिश रंग लगा रहा है.
इसके साथ ही कश्मीरी और हिन्दी फ़िल्म को इंटरनेशनल प्लेटफ़ॉर्म पर लाने की भी लगातार कोशिश हो रही है. काया पलट के प्रीमियर प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि जम्मू कश्मीर CM एडवाइज़र नासिर असलम वानी ने शिरकत की. इसके साथ ही कई लीडरान भी इस प्रोग्राम में शामिल हुए. और साथ में कई एक्टर और एक्ट्रेस, फ़िल्म मेकर और डायरेक्टर समेत फिल्म से जुड़ी कई अहम शख्सियात ने भी हिस्सा लिया...
काया पलट के बारे में बात करते हुए एक्टर तारिक़ ख़ान कहा कि "कश्मीर में काया पलट को ज़िंदा करना एक सपने के सच होने जैसा है. यह फिल्म सिर्फ़ एक कहानी नहीं है, यह इस इलाक़े और इसके लचीलेपन की आवाज़ है. यहाँ अपने लोगों के साथ इस पल को साझा करना बहुत अलग है..."