Dalai Lama : दो दिन की देरी से जंस्कार पहुंचे दलाई लामा, लोगों ने गर्मजोशी से किया स्वागत!
Dalai Lama Visits Janskar : बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा लद्दाख के जंस्कार पहुंच गए हैं. खराब मौसम के कारण वे दो दिन देरी से पहुंचे. स्थानीय लोगों ने पदम हेलीपैड पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. वे 26 जुलाई तक धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थनाएं भी की जाएंगी.
Latest Photos


Ladakh : लद्दाख दौरे पर आए तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा आखिरकार जंस्कार पहुंच गए हैं. खराब मौसम की वजह से उन्हें दो दिन की देरी हुई, लेकिन सोमवार को मौसम साफ होते ही वे हेलीकॉप्टर से कारगिल जिले के पदम हेलीपैड पर पहुंचे. यहां उनके स्वागत के लिए स्थानीय लोग, बौद्ध भिक्षु और अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे.
शनिवार से ही जंस्कार के लोग दलाई लामा के आने का इंतजार कर रहे थे. वे लगातार पदम हेलीपैड पर जुट रहे थे ताकि अपने प्रिय धर्मगुरु का स्वागत कर सकें. रविवार को जब उन्हें भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर जंस्कार ले जा रहा था, तभी घनी धुंध के कारण हेलीकॉप्टर को बीच रास्ते से ही लेह लौटना पड़ा था.
सोमवार को मौसम में सुधार हुआ और फिर दलाई लामा सुरक्षित रूप से जंस्कार पहुंचे. वहां का माहौल पूरी तरह उत्साह और श्रद्धा से भरा हुआ था. पदम हेलीपैड से एक रैली के साथ उन्हें करशा चामलिंग फोदरांग ले जाया गया, जहां वे 26 जुलाई तक ठहरेंगे.
इस दौरान दलाई लामा कई धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और स्थानीय लोगों को उपदेश देंगे. साथ ही उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए विशेष प्रार्थनाएं भी की जाएंगी.
कारगिल प्रशासन, पुलिस और सुरक्षाबलों के अधिकारी भी इस दौरान पूरी मुस्तैदी से तैनात रहे ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके.
लद्दाख के इस दौरे को लेकर लोगों में भारी उत्साह है क्योंकि दलाई लामा की मौजूदगी को आध्यात्मिक ऊर्जा और आशीर्वाद के रूप में देखा जाता है. जंस्कार के लोग खुद को सौभाग्यशाली मान रहे हैं कि उन्हें उनके दर्शन और आशीर्वाद मिल रहे हैं.