Avalanche Alert : जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन चेतावनी, इन 6 जिलों में भारी तबाही मचा सकता है बर्फीला तूफान !

Avalanche Warning : अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर के 6 जिलों के ऊंचे इलाकों में बर्फीला तूफाना (Avalanche)कहर बरपा सकता है. ऐसे में लोगों को सख्त हिदायत देते हुए जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (JKDMA)ने चेतावनी जारी कर दी है. 

Avalanche Alert : जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन चेतावनी, इन 6 जिलों में भारी तबाही मचा सकता है बर्फीला तूफान !
Stop

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के मौसम में उतार चढ़ाव जारी है.  कहीं बारिश से लोग परेशान हैं तो कहीं बर्फबारी आफत बन गई है. इसी कड़ी में अब जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (JKDMA)ने  राज्य में भारी हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है. 

अधिकारियों ने बताया है कि अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर के 6 जिलों के ऊंचे इलाकों में बर्फीला तूफाना (Avalanche)कहर बरपा सकता है. ऐसे में लोगों को सख्त हिदायत देते हुए चेतावनी जारी कर दी गई है. 

अधिकारियों ने बताया कि, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा और गांदरबल जिले में 2300 मीटर से ऊपर कम खतरे के स्तर वाले हिमस्खलन की आशंका है जबकि जम्मू संभाग के डोडा, किश्तवाड़, पुंछ और रामबन जिले में 2300 मीटर से ऊपर रहने वाले लोगों के लिए भी इसी तरह की चेतावनी जारी हुई है. 

ऐसे में इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है. साथ ही, अगले आदेश तक हिमस्खलन संभावित क्षेत्रों में जाने से बचने की हिदायत दी गई है. 

आपको बता दें कि, पिछले कई दिनों से जम्मू कश्मीर के ऊपरी इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी की वजह से हिमस्खलन हो चुका है. हिमस्खलन की वजह से गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट शहर में भारी हिमस्खलन की चपेट में आने से एक रूसी स्कीयर की मौत हो गई जबकि कईयों के फंसे होने की आशंका है. इसलिए एहतियात के तौर पर लोगों के लिए ताजा हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है कि ताकि वो बर्फीले तूफान में फंसने से बच सकें. 

यही नहीं, अधिकारियों ने इन जिलों में रहने वाले लोगों से किसी भी आपात स्थिति में मदद के लिए 112 नंबर डायल करने को भी कहा है. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io