Ladakh Accident : Army की गाड़ी पर चट्टान गिरने से लेफ्टिनेंट कर्नल समेत दो जवान बलिदान, तीन अधिकारी घायल!
Rock Slids on Army Vehicle : लद्दाख के दुरबुक इलाके में सेना के काफिले पर चट्टान गिरने से बड़ा हादसा हो गया. लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह और नायक दलजीत सिंह शहीद हो गए. तीन अधिकारी घायल हुए. सेना ने रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
Latest Photos


Ladakh : लद्दाख के दुरबुक इलाके में बुधवार सुबह सेना के काफिले पर भारी चट्टान गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस दुखद हादसे में सेना की 14 सिंध हॉर्स यूनिट के लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह मनकोटिया और लांस दफादार नायक दलजीत सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए. इसके अलावा तीन अन्य अधिकारी मेजर मयंक शुभम, मेजर अमित दीक्षित और कैप्टन गौरव घायल हुए हैं.
यह हादसा उस समय हुआ जब सेना का काफिला पूर्वी लद्दाख के दुरबुक से चोंगताश की ओर जा रहा था. काफिले में शामिल एक स्कॉर्पियो वाहन अचानक पहाड़ी से गिरी भारी चट्टान की चपेट में आ गया. यह हादसा बुधवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे हुआ. चट्टान गिरने से वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से दब गया, जिससे उसमें सवार सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे की सूचना मिलते ही सेना के जवानों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और पत्थरों व मलबे को हटाकर घायलों को बाहर निकाला. दो सैनिकों को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया, जबकि अन्य तीन घायल अधिकारियों को प्राथमिक उपचार के बाद लेह के 153 मिलिट्री अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
सेना की उत्तरी कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा और लद्दाख में तैनात फायर एंड फ्यूरी कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल हितेश भल्ला ने बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने बलिदानियों के परिजनों के प्रति संवेदना भी जताई है.
लद्दाख के पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल पीएस सिद्धू ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि बलिदान हुए अधिकारी किस राज्य के निवासी थे. सेना की ओर से घटना की जांच की जा रही है.