Fire in poultry farm:सांबा जिले के पहाड़ी क्षेत्र में पोल्ट्री फार्म में आग, चार हजार चूचे और मुर्गे जले
Fire in poultry farm:सांबा जिले के पहाड़ी क्षेत्र सुमब ब्लॉक में एक दुखद घटना सामने आई जहां सांबा जिले के पहाड़ी क्षेत्र में बने एक पोल्ट्री फार्म में आग लग गई जिससे चार हजार चूचे और मुर्गे जल गए.
Latest Photos


Fire in poultry farm:सांबा जिले के पहाड़ी क्षेत्र सुमब ब्लॉक में एक दुखद घटना सामने आई जहां सांबा जिले के पहाड़ी क्षेत्र में बने एक पोल्ट्री फार्म में आग लग गई जिससे चार हजार चूचे और मुर्गे जल गए. आग लगने के बाद, मौके पर तुरंत पहुंची धमकलकर्मियों की मेहनत से आग पर काबू पाया गया, हालांकि तब तक बड़ा नुकसान हो चुका था.
पूर्व सरपंच सूरज प्रकाश वर्मा ने इस घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि, "यह एक बहुत ही दुखद घटना है. पोल्ट्री फार्म में आग लगने से बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. चार हजार चूचे और मुर्गे जल चुके हैं, और 100 बैग चूचों का फीड भी जल गया है. सांबा से धमकल कर्मियों को भी धेर से धेर बुलाया गया और हमें जिला प्रशासन से इस मामले में सहायता की आशा है."