Death : किरू पनबिजली प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा, Security Gears के बिना काम कर रहे मजदूर की मौत!
One Dead in Kiru Dam: किश्तवाड़ की किरू पनबिजली परियोजना की टनल में सुरक्षा उपकरणों के बिना काम कर रहे मजदूर की गिरने से मौत हो गई. रियासी में सोते वक्त कोबरा के डसने से 16 वर्षीय छात्र की जान चली गई. दोनों घटनाओं से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : किश्तवाड़ जिले में चिनाब नदी पर बन रही किरू पनबिजली परियोजना की टनल में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई. मृतक की पहचान राकेश कुमार (48) पुत्र जयंत राम निवासी सुमान बाटा पोलर, तहसील नागसैनी के रूप में हुई है.
राकेश कुमार टनल के अंदर काम कर रहा था, जब अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर पड़ा. साथी कर्मचारियों ने बताया कि राकेश को कंपनी की ओर से कोई भी सुरक्षा उपकरण जैसे सेफ्टी बेल्ट या हेलमेट नहीं दिया गया था. अगर उसे सुरक्षा कवच मिला होता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी.
घायल राकेश को गिरते ही तत्काल एंबुलेंस से किश्तवाड़ जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद प्रोजेक्ट साइट पर काम कर रहे अन्य कर्मचारियों में जबरदस्त रोष है. उनका आरोप है कि उन्होंने पहले भी कई बार कंपनी से सुरक्षा उपायों को लागू करने की मांग की थी, लेकिन पटेल कंपनी ने इन शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया.
कर्मचारियों का कहना है कि यह केवल लापरवाही नहीं, बल्कि एक जानलेवा गलती है. उन्होंने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और भविष्य में कर्मचारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सांप के काटने से किशोर की मौत
एक अन्य घटना में रियासी जिले के कैंबल डंगा गांव में बुधवार देर रात एक 16 वर्षीय किशोर की कोबरा सांप के डसने से मौत हो गई. मृतक की पहचान मुकेश कुमार महतो के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के सिवान जिले का रहने वाला था और वर्तमान में अपने परिवार के साथ रियासी में रहकर दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था.
रात करीब दो बजे सोते समय उसे कोबरा ने डस लिया. परिजनों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल रियासी पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत में जम्मू जीएमसी रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने कोबरा सांप को पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर दिया.