Poonch Explosion : पुंछ में धमाकों से दहशत, जंगल में आग से फटीं बारूदी सुरंगें!
Poonch Mine Blast : पुंछ जिले के LoC से सटे जंगलों में आग लगने से पुरानी बारूदी सुरंगें फट गईं, जिससे इलाके में कई धमाके हुए और दहशत फैल गई. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सेना और वन विभाग की टीमें आग बुझाने में जुटी हैं.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास शुक्रवार को उस समय दहशत फैल गई जब एक के बाद एक कई तेज धमाके हुए. ये धमाके कृष्णा घाटी सेक्टर के जंगलों में हुई आग के कारण वहां लगी पुरानी बारूदी सुरंगों के फटने से हुए. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इन धमाकों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह अचानक जंगल की ओर से जोरदार आवाजें आने लगीं, जिससे गांवों में डर का माहौल बन गया. कुछ देर में समझ में आया कि ये धमाके जंगल में लगी आग के कारण हो रहे हैं, जहां पुराने समय से आतंकवाद और सीमा सुरक्षा के कारण बारूदी सुरंगें बिछाई गई थीं.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आग पहाड़ी इलाकों में फैल चुकी है और इसका प्रभाव एक बड़े हिस्से पर पड़ा है. यह आग अब नियंत्रण रेखा के काफी करीब पहुंच चुकी है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं. सेना के जवान और वन विभाग की टीमें आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं.
धमाकों की आवाजें कई किलोमीटर दूर तक सुनी गईं, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया। हालांकि, प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
पुंछ और राजौरी जैसे सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा कारणों से पहले से ही कई बारूदी सुरंगें बिछाई जाती रही हैं. जंगल में आग लगने की घटनाएं गर्मी के मौसम में आम होती हैं, लेकिन जब ये सुरंगों तक पहुंचती हैं तो बड़ा खतरा बन सकती हैं.
प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे आग लगने वाले इलाकों से दूर रहें और किसी भी आपात स्थिति की तुरंत सूचना प्रशासन को दें.