Kargil Vijay Diwas 2025: LG मनोज सिन्हा ने वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि!
Tribute Kargil Martyrs : कारगिल विजय दिवस 2025 की पूर्व संध्या पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने 1999 के युद्ध में वीर जवानों की बहादुरी और बलिदान को सलाम किया. एलजी ने कहा कि उनका पराक्रम आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : कारगिल विजय दिवस 2025 की पूर्व संध्या पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने देश के लिए जान न्योछावर करने वाले शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कारगिल युद्ध में वीरता से लड़ने वाले जवानों और अधिकारियों की बहादुरी को नमन किया.
अपने संदेश में उपराज्यपाल ने 1999 में हुए ‘ऑपरेशन विजय’ को याद किया, जिसे हम कारगिल युद्ध के नाम से जानते हैं. उन्होंने कहा कि यह युद्ध भारतीय सेना के साहस, धैर्य और बलिदान का प्रतीक है. हमारे जवानों ने दुश्मन को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया और भारत की अखंडता की रक्षा की.
उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हमारे सैनिक हर परिस्थिति में देश की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे वीर जवानों ने दुर्गम पहाड़ी इलाकों में भी दुश्मन से मुकाबला किया और भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया. उनके अद्भुत पराक्रम और बलिदान से देश आज भी सुरक्षित है.
उन्होंने आगे कहा कि उन शहीदों की शौर्यगाथा हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी. उनके साहस और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. आज की पीढ़ी को उनके आदर्शों से सीख लेनी चाहिए.
एलजी सिन्हा ने यह भी कहा कि कारगिल युद्ध में बलिदान देने वाले वीर सपूतों की याद में यह दिन पूरे देश में गर्व और सम्मान के साथ मनाया जाता है. उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे देश के जवानों के सम्मान में एकजुट रहें और देशभक्ति की भावना को मजबूत करें.
संक्षेप में: कारगिल विजय दिवस पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और जवानों की वीरता को सलाम किया. उन्होंने कहा कि उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा.