SIA Raid : आतंकवाद के खिलाफ अभियान तेज, SIA ने पुंछ में की छापेमारी!
SIA Raid in Poonch : SIA ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नार्को-आतंकवाद से जुड़े मामले में छापेमारी की. यह कार्रवाई सैलान इलाके में जमीर शेख के घर पर की गई. जांच एजेंसी ने संदिग्ध सामग्री जब्त की और फंडिंग नेटवर्क की जांच के तहत सबूत इकट्ठा किए हैं.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई लगातार जारी है. शुक्रवार को राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने पुंछ जिले के सैलान इलाके में एक घर पर छापेमारी की. यह कार्रवाई एक नार्को-आतंकवाद से जुड़े मामले की जांच के तहत की गई.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी सैलान के पुलिस लाइन बेल्ट इलाके में की गई, जहां SIA की टीम ने जमीर शेख नामक व्यक्ति के घर की तलाशी ली. जमीर शेख पर संदेह है कि वह नार्को-आतंकवाद से जुड़े नेटवर्क में शामिल हो सकता है या फिर इसके लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवा रहा हो.
SIA का यह कदम जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठनों की फंडिंग पर रोक लगाने की दिशा में उठाया गया है. एजेंसी का फोकस उन नेटवर्क्स की पहचान और जांच पर है, जो नशे के कारोबार के जरिए आतंकवाद को फंडिंग मुहैया करवा रहे हैं.
जांच एजेंसी ने शेख के घर से कई दस्तावेज और संदिग्ध सामग्री जब्त की है, जिनका विश्लेषण किया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि इन सबूतों से नार्को-आतंकवाद के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है.
SIA इस मामले में पहले से ही कई संदिग्धों पर नजर रखे हुए है और जल्द ही कुछ और जगहों पर भी छापेमारी की जा सकती है. यह कार्रवाई यह दिखाती है कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां आतंकवाद के हर पहलू, खासतौर पर आर्थिक मदद के नेटवर्क, को तोड़ने के लिए गंभीरता से काम कर रही हैं.
इस तरह की छापेमारियों से आतंकियों के नेटवर्क को कमजोर करने और इलाके में शांति बहाल करने की दिशा में बड़ा योगदान मिल रहा है.