LG Visits Rajouri : गोलाबारी प्रभावित परिवारों से मिले LG सिन्हा, सरकारी नौकरी और राहत पैकेज का ऐलान!
LG Manoj Sinha : LG मनोज सिन्हा ने पुंछ के डुंगस गांव से दौरे की शुरुआत की और गोलाबारी में जान गंवाने वाले नागरिकों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि जम्मू-कश्मीर में किसी भी आतंकी या सीमा पार गोलीबारी में मारे गए नागरिक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को पुंछ और राजौरी जिलों का दौरा किया. यह दौरा हाल ही में हुई पाकिस्तानी गोलाबारी और ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में किया गया था. LG सिन्हा ने गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और सरकारी नौकरी और राहत योजनाओं का ऐलान किया.
उन्होंने पुंछ के डुंगस गांव से दौरे की शुरुआत की और गोलाबारी में जान गंवाने वाले नागरिकों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि जम्मू-कश्मीर में किसी भी आतंकी या सीमा पार गोलीबारी में मारे गए नागरिक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
LG सिन्हा ने यह भी कहा कि पुनर्वास और मुआवजा योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और केंद्र सरकार तथा यूटी प्रशासन मिलकर एक ठोस योजना पर काम कर रहे हैं.
इसके बाद LG ने पुंछ ब्रिगेड मुख्यालय का दौरा किया और वहां तैनात भारतीय सेना और बीएसएफ के जवानों से मुलाकात की. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवानों की वीरता की सराहना की और कहा कि इस ऑपरेशन में सीमा पार स्थित 9 आतंकी लॉन्चपैड नष्ट किए गए हैं.
LG सिन्हा ने कहा, “भारत की ताकत और हमारी सेना की वीरता ने दुश्मनों को घुटनों पर ला दिया है. हमारे जवानों की बहादुरी से हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा है.”
दौरे के अंत में, LG सिन्हा ने राजौरी मेडिकल कॉलेज जाकर गोलाबारी में घायल हुए नागरिकों से मुलाकात की और उनके इलाज की समीक्षा की. उन्होंने पीड़ितों को हर संभव सहायता और पुनर्वास का भरोसा दिया.
यह दौरा ऐसे समय में हुआ जब 8 से 10 मई के बीच पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई गोलाबारी में कई नागरिक हताहत हुए और कई घर तबाह हो गए. हालांकि फिलहाल ऑपरेशन सिंदूर रुका हुआ है, लेकिन भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.