Reasi Landslide : रियासी में शिव गुफा के पास भूस्खलन से दो लोगों की मौत!
Landslide near Mata Vaishno Devi : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शिव गुफा के पास भूस्खलन से दो युवकों की मौत हो गई. दोनों एक तंबू में सो रहे थे, तभी पहाड़ से मलबा गिरा. मृतकों में एक जेसीबी ऑपरेटर था. प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर जांच शुरू कर दी है. भारी बारिश का अलर्ट जारी है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं. मंगलवार रात माहौर के बदोरा क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध शिव गुफा के पास एक दुखद हादसा हुआ. भूस्खलन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई.
प्रशासन के मुताबिक, दोनों युवक शिव गुफा के पास एक तंबू में सो रहे थे. तभी अचानक पहाड़ी से भारी मलबा गिरा और दोनों उसकी चपेट में आ गए. मलबे में दबने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
मृतकों की पहचान रशपाल सिंह (26) और रवि कुमार (23) के रूप में हुई है. रशपाल रियासी के चसाना तहसील के तुली कलावन गांव का निवासी था जबकि रवि उधमपुर जिले के चेनानी का रहने वाला था.
बताया गया कि रशपाल जेसीबी ऑपरेटर था और दोनों युवक मंदिर में आगामी धार्मिक आयोजन की तैयारी में जुटे थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. राहत कार्य शुरू किया गया और दोनों के शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इस हादसे से पहले भी रियासी जिले में श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन हुआ था. उस घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी और नौ अन्य घायल हुए थे. भारी मलबा गिरने के कारण यात्रा को करीब तीन घंटे तक रोकना पड़ा था. हालांकि बाद में मार्ग साफ कर यात्रा फिर शुरू कर दी गई थी.
बारिश के कारण वैष्णो देवी मार्ग पर बैटरी कार और हेलीकॉप्टर सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं.
इधर मौसम विभाग ने 24 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बारिश, भूस्खलन और चट्टान खिसकने की चेतावनी दी है. सभी प्रमुख नदियों में जलस्तर बढ़ गया है.
प्रशासन ने लोगों और तीर्थयात्रियों को सतर्क रहने और मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा शुरू करने की सलाह दी है.