Railway Service Suspends : ट्रक पटरी पर फिसला, काजीगुंड से बारामूला तक रेल सेवाएं ठप्प!
Truck Rolls Over Railway Track : यह हादसा बनिहाल-काजीगुंड (हिलर) के बीच किलोमीटर 167/10-11 पर हुई. ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर JK02AT-5895 है. जैसे ही ट्रक पटरी पर गिरा, रेलवे विभाग ने तुरंत ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी और ट्रक हटाने का काम शुरू कर दिया.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के काजीगुंड इलाके में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक भारी ट्रक रेलवे ट्रैक पर लुढ़क गया. इस घटना के बाद कश्मीर में रेल सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं.
यह हादसा बनिहाल-काजीगुंड (हिलर) के बीच किलोमीटर 167/10-11 पर हुई. ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर JK02AT-5895 है. जैसे ही ट्रक पटरी पर गिरा, रेलवे विभाग ने तुरंत ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी और ट्रक हटाने का काम शुरू कर दिया.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना के कारण बनिहाल से बारामूला और बनिहाल से बडगाम के बीच चलने वाली सभी ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं.
अधिकारियों ने बताया कि मौके पर भारी मशीनरी लगाई गई थी ताकि ट्रक को हटाया जा सके, लेकिन ट्रक का वजन ज्यादा होने की वजह से काम आसान नहीं रहा. इसी वजह से सेना की मदद मांगी गई है ताकि ट्रक को सुरक्षित तरीके से हटाया जा सके.
उन्होंने कहा कि जब तक ट्रक को पूरी तरह से ट्रैक से हटा नहीं लिया जाता, तब तक रेल सेवाएं बंद रहेंगी. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की ताजा जानकारी जरूर लें ताकि कोई असुविधा न हो.
रेल विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है और ट्रक हटते ही जल्द से जल्द सेवाएं दोबारा शुरू कर दी जाएंगी...