Lok Sabha Elections : उधमपुर-डोडा-कठुआ सीट पर हो रहा मतदान, हर अपडेट पर केसर टीवी की नजर...

लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान शुरू हो चुके हैं. ऐसे में, जम्मू-कश्मीर की उधमपुर-डोडा-कठुआ सीट पर भी वोटिंग शुरू हो गई है. लोग अपने अपने पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंचे रहे हैं...

Lok Sabha Elections : उधमपुर-डोडा-कठुआ सीट पर हो रहा मतदान, हर अपडेट पर केसर टीवी की नजर...
Stop
LIVE Blog

Jammu and Kashmir : लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान शुरू हो चुके हैं. ऐसे में, जम्मू-कश्मीर की उधमपुर-डोडा-कठुआ सीट पर भी वोटिंग शुरू हो गई है. लोग अपने अपने पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंचे रहे हैं...
 

19 Apr 2024
13:48 PM

डोडा में अब तक 46.33 प्रतिशत वोटिंग...

जम्म-कश्मीर की उधमपुर सीट पर वोटिंग जारी है. ऐसे में, डोडा लोकसभा क्षेत्र की जनता भी अपने वोट का इस्तेमाल कर रही है. डोडा में दोपहर 2 बजे तक कुल 141334 लोगों ने वोट किया. जोकि कुल वोटर्स का 46.33 प्रतिशत है. इनमें से 70727 पुरुषों और 70603 महिलाओं ने मतदान किया.  

13:43 PM

मतदान के लिए लोगों में भरपूर जोश देखने को मिल रहा है. उधमपुर शहर में दुल्हा-दुल्हन ने मतदान किया. दोनों ने कहा कि वे अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं तो ऐसे में देश के नए अध्याय की शुरुआत में वे कैसे पीछे रह सकते हैं.

13:01 PM

रामबन जिले में दोपहर तक 39.58 प्रतिशत वोटिंग...

उधमपुर-कठुआ-डोडा सीट पर वोटिंग जारी है. लोकसभा हल्के के वोटर्स मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, रामबन जिले में दोपहर 1 बजे तक कुल 39.58 प्रतिशत वोटिंग देखने को मिली है. 

आपको बता दें कि, रामबन और बनिहाल क्षेत्र में कुल 86733 वोट डाले गए हैं. जिसमें, 46792 पुरुषों और 39941 महिलाएं हैं. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io