उमर अब्दुल्ला की राजनीति पर भाजपा का तीखा हमला, कहा – शांति नहीं, नफरत फैला रहे हैं!
CM Omar Abdullah : भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने उमर अब्दुल्ला पर 13 जुलाई की घटनाओं के बहाने खतरनाक और सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उमर कश्मीरी पंडितों की त्रासदी को नजरअंदाज कर शहीद दिवस मनाकर नफरत फैला रहे हैं. भाजपा ने इसे शांति के खिलाफ बताया.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर राजनीति गरमा गई है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेशनल कॉन्फ्रेंस और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे 13 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाकर "विभाजनकारी और खतरनाक राजनीति" कर रहे हैं.
भाजपा के जम्मू-कश्मीर प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने एक बयान जारी कर कहा कि उमर अब्दुल्ला राजनीतिक रूप से प्रासंगिक बने रहने के लिए “कब्रों की राजनीति” कर रहे हैं. उन्होंने 1931 की घटना का महिमामंडन करने को “एक सोची-समझी उकसावे की कोशिश” बताया और कहा कि यह शहादत नहीं बल्कि कश्मीरी पंडितों के खून से सना दिन था.
भाजपा ने 13 जुलाई को शहीद दिवस मानने से किया इनकार
भाजपा प्रवक्ता ने स्पष्ट कहा कि पार्टी 13 जुलाई को शहीद दिवस मानने का पुरजोर विरोध करती है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस दिन को मनाने का मकसद समाज में सांप्रदायिक नफरत फैलाना है. ठाकुर के अनुसार, यह वही दिन है जब जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की शुरुआत हुई थी.
ठाकुर ने दावा किया कि 1931 की घटना के दिन कश्मीरी पंडितों पर कई हिंसक हमले हुए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि श्रीनगर के जैना कदल इलाके में चार पंडित महिलाओं के साथ दुष्कर्म हुआ और बाद में उन्हें मारकर झेलम नदी में फेंक दिया गया. बारामूला में भी सात अन्य पंडितों की हत्या कर दी गई थी.
उमर पर “दोहरी राजनीति” का आरोप
अल्ताफ ठाकुर ने उमर अब्दुल्ला पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ वे पर्यटकों को शांति और विकास का संदेश देते हैं, वहीं दूसरी तरफ अलगाववादियों को खुश करने के लिए ऐसे मुद्दे उठाते हैं जो समाज में दरार डालते हैं.
उन्होंने कहा, “यह इतिहास का सम्मान नहीं बल्कि अशांति फैलाने की कोशिश है.” भाजपा का कहना है कि उमर अब्दुल्ला और उनकी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस जानबूझकर जम्मू-कश्मीर की स्थिरता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है.
अंत में ठाकुर ने कहा कि भाजपा किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देगी और जम्मू-कश्मीर में शांति, विकास और सौहार्द्र बनाए रखने के लिए पूरी मजबूती से खड़ी रहेगी.