JK Tourism : भारत-पाक तनाव का असर पर्यटन पर, 70% तक घटी सैलानियों की तादाद!

War Hit Tourism Hard : भारत-पाक सीमा पर तनाव का असर जम्मू के पर्यटन स्थलों पर साफ दिख रहा है. डोगरा म्यूजियम, अमर महल और जंबू जू जैसे प्रमुख स्थलों पर पर्यटकों की संख्या 70% तक घट गई है. प्रशासन ने हालात सामान्य बताते हुए पर्यटकों से लौटने की अपील की है.

JK Tourism : भारत-पाक तनाव का असर पर्यटन पर, 70% तक घटी सैलानियों की तादाद!
Stop

Jammu and Kashmir : भारत-पाकिस्तान सीमा पर हाल ही में बढ़े तनाव का असर अब जम्मू शहर के पर्यटन स्थलों पर भी देखने को मिल रहा है. शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल जैसे डोगरा आर्ट म्यूजियम, अमर महल म्यूजियम और जंबू जू पहले जहां पर्यटकों से भरे रहते थे, वहीं अब यहां सन्नाटा पसरा है. पर्यटकों की संख्या में लगभग 70% तक की गिरावट दर्ज की गई है.

डोगरा आर्ट म्यूजियम के प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि पहले यहां रोजाना 200 से 250 लोग आया करते थे, लेकिन अब यह संख्या घटकर 60-70 तक ही रह गई है. उन्होंने कहा कि हालात सामान्य हो रहे हैं, लेकिन पर्यटकों का भरोसा लौटने में समय लगेगा.

अमर महल म्यूजियम के अतिरिक्त निदेशक सुदीप मित्रा ने बताया कि पहले यहां प्रतिदिन 500 से ज्यादा पर्यटक पहुंचते थे, लेकिन अब मुश्किल से 100 से 150 लोग ही आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि म्यूजियम में शांति है, लेकिन पर्यटक अब भी डर की वजह से कम संख्या में पहुंच रहे हैं.

जंबू जू के अतिरिक्त निदेशक अनिल अत्री ने भी ऐसी ही स्थिति बताई. उनके अनुसार, पहले 500 से ज्यादा सैलानी रोज आते थे, लेकिन अब केवल 100-150 लोग ही पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि जू में सभी व्यवस्थाएं सामान्य हैं और सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं, लेकिन पर्यटक अब भी पूरी तरह से लौट नहीं सके हैं.

स्थानीय प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से लगातार यह अपील की जा रही है कि जम्मू शहर पूरी तरह सुरक्षित है और सभी पर्यटन स्थल खुल चुके हैं. अब जरूरत है कि लोग स्थिति को समझें और पहले की तरह इन स्थलों पर आएं.

पर्यटन विभाग भी सोशल मीडिया और अन्य प्रचार माध्यमों के ज़रिए पर्यटकों को फिर से आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है, ताकि जम्मू का पर्यटन फिर से रफ्तार पकड़ सके.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io