Bandipore Fire : बहाराबाद गांव में जलकर खाक हो गया घर...
Fire in house : बांदीपोरा ज़िले के हाजिन इलाक़े के खुमिना बहाराबाद गांव में आग लगने का मामला पेश आया. आग एक रिहायशी घर में लगी जिससे पूरा घर जलकर तबाह हो गया.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : बांदीपोरा ज़िले के हाजिन इलाक़े के खुमिना बहाराबाद गांव में आग लगने का मामला पेश आया. आग एक रिहायशी घर में लगी जिससे पूरा घर जलकर तबाह हो गया. फायर टेंडर और हाजिन पुलिस मौक़े पर पहुंची. हालात का जाएज़ा लिया.
हालांकि, आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है. इस बीच मक़ामी लोगों ने ज़िला इन्तेज़ामिया से fire victim family की तुरंत मदद करने की अपील की है क्योकि अब परिवार के पास रहने के लिए कोई घर नहीं है.