Mine Blast : पुंछ में बारूदी सुरंग विस्फोट, एक जवान शहीद और दो घायल!
Landmine Blast in Poonch : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में गश्त के दौरान बारूदी सुरंग फटने से एक जवान शहीद और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. नायब सूबेदार हरि राम शहीद हुए, जबकि हवलदार गजेंद्र सिंह और सिपाही ललित कुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. भारतीय सेना के जवान जब अपनी पोस्ट के पास गश्त कर रहे थे, तभी वे बारूदी सुरंग की चपेट में आ गए. इस विस्फोट में सेना की 7वीं रेजिमेंट के नायब सूबेदार हरि राम शहीद हो गए हैं.
घटना में दो अन्य जवान – हवलदार गजेंद्र सिंह और सिपाही ललित कुमार – गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि जवान जैसे ही अपनी अग्रिम चौकी के पास पहुंचे, वहां पहले से दबा एम-16 माइन फट गया. धमाका इतना तेज था कि आसपास मौजूद सैनिकों को भी झटका लगा.
सूचना मिलते ही सेना और अधिकारियों की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
सेना के अधिकारियों ने बताया कि यह क्षेत्र पाकिस्तान से सटी नियंत्रण रेखा के पास है, जहां अकसर घुसपैठ रोकने के लिए बारूदी सुरंगें बिछाई जाती हैं. यह घटना भी ऐसी ही एक पुरानी माइन के कारण हुई.
पूरे देश में जवान की शहादत को लेकर शोक की लहर है. शहीद हरि राम को अंतिम विदाई के लिए उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा.