Terrorist Arrest : कुलगाम में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 4 आंतकी गिरफ्तार
Lashkar Module Busted in Kulgam : जम्मू-कश्मीर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. यहां पुलिस ने लश्कर के चार आंतकी मददगारों को गिरफ्तार करने के साथ, एक बड़े लश्कर टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है.
Latest Photos


जम्मू-कश्मीर Lashkar : जम्मू-कश्मीर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. यहां पुलिस ने लश्कर के चार आंतकी मददगारों को गिरफ्तार करने के साथ, एक बड़े लश्कर टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है.
घटना दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में की जहां पुलिस ने रविवार को युवाओं को भड़काने वाले लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मॉड्यूल का भंड़ाफोड़ किया और साथ ही काफी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया. यही नहीं, 4 आंतकी मददगारों को गिफ्तारी भी हुई है.
जम्मू कश्मीर पुलिस के लिए इसे बड़ी कामयाबी बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आतंकी, युवाओं को देश के खिलाफ भड़काने का काम कर रहे थे.
पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि, ये कार्रवाई कुलगाम पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर संख्या 14/2024 यू/एस 13, 18, 39 यूए (पी) अधिनियम के मामले में, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ18 बटालियन के ज्वाइंट अभियान में की गई है.
यही नहीं, सूत्रों के अनुसार ये भी कहा जा रहा है कि इस मामले में लश्कर से जुड़े अभी और लोगों की गिरफ्तारी की जा सकती है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आंतकियों की पहचान जहूर अहमद पंडित पुत्र अब्दुल गनी पंडित, बसीर हुसैन पंडित पुत्र फारूक अहमद पंडित, इम्तियाज गुल पुत्र गुल मोहम्मद भट और गुलजार अहमद खार पुत्र गुलाम मोहम्मद खार के रूप में हुई है. इन आतंकियों के पास से पुलिस ने 1 पिस्टल, 2 पिस्टल मैगजीन, 20 राउंड पिस्टल राउंड, 4 यूबीजी और 24 राउंड इंसास बरामद कर अपने कब्ज़े में ले ली है.
सूत्रों की माने तो कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर पुलिस को इस तरह की खबरें मिल रही थीं कि अलग अलग जगहों पर लश्कर के आतंकी किसी बडी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. ऐसे में पुख्ता जानकारी के बाद आतंकियों को गिरफ्तार के लिए अभियान चलाया गया और बड़ी सफलता हासिल हुई. आगे की जांच जारी है क्योंकि मामले में और गिरफ्तारियां और बरामदगी होने की उम्मीद है.