CM उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम हमले पर सुरक्षा चूक को लेकर मांगी जवाबदेही, कहा- 26 मौतों के बाद कोई न कोई जिम्मेदार जरूर होना चाहिए!
Pahalgam Attack : मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले में सुरक्षा चूक स्वीकारने के बाद जिम्मेदारी तय करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि 26 मौतों के बाद किसी न किसी को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. साथ ही, उन्होंने विनम्रता को कमजोरी न समझने की चेतावनी भी दी.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को पहलगाम के बायसरन में हुए आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर यह मान लिया गया है कि इस हमले में चूक हुई, तो अब जवाबदेही भी तय होनी चाहिए. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उमर अब्दुल्ला ने साफ कहा कि 26 लोगों की जान चली गई और कोई भी जिम्मेदार नहीं होगा, यह नहीं हो सकता.
उन्होंने कहा कि घटना के 80 दिन बाद ही सही, लेकिन यह स्वीकार किया गया है कि यह हमला सुरक्षा एजेंसियों की विफलता थी. ऐसे में अब किसी को इसका जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. 13 और 14 जुलाई को हुई घटनाओं पर ज्यादा कुछ न कहते हुए उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि उस पर और राजनीति हो.
सीएम ने यह भी कहा कि 13 जुलाई को प्रतिबंध थे, लेकिन 14 जुलाई को नहीं. फिर भी जो हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण था और ऐसा नहीं होना चाहिए था. उन्होंने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों सहित अन्य नेताओं का आभार जताया जिन्होंने मुश्किल समय में उनका समर्थन किया.
"हमारी विनम्रता को कमजोरी न समझें"
उमर अब्दुल्ला ने दो टूक कहा कि हम धमकाने की राजनीति में विश्वास नहीं रखते, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम कमजोर हैं. उन्होंने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर के लोगों के विश्वास और सपनों के प्रतिनिधि हैं और किसी का एहसान नहीं है हम पर. हमारा कर्तव्य है कि हम जनता के लिए जवाबदेह और प्रतिबद्ध रहें.
बोन एंड जॉइंट अस्पताल के नए ब्लॉक का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने श्रीनगर के बरजुला में बोन एंड जॉइंट अस्पताल के नए ब्लॉक का उद्घाटन भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना सरकार की प्राथमिकता है. नए ब्लॉक के शुरू होने से स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार आएगा और मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी.