Fake Voter in J&K : J&K चुनाव में पाकिस्तानी नागरिक ने डाला वोट, अधिकारियों में मचा हड़कंप — जांच शुरू
Pakistani Got Voter ID in J&K : उस्मा इम्तियाज नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उसने दावा किया कि वह साल 2008 में वीजा पर भारत आया था, लेकिन यहां आकर उसने आधार कार्ड समेत अन्य जरूरी दस्तावेज बना लिए.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने प्रशासन की नींद उड़ा दी है. 17 सालों से भारत में रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक ने दावा किया है कि उसने यहां रहते हुए वोट भी डाला है. इस दावे के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले की गहन जांच के आदेश दे दिए हैं और प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने को कहा है.
मामला तब सामने आया जब उस्मा इम्तियाज नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उसने दावा किया कि वह साल 2008 में वीजा पर भारत आया था, लेकिन यहां आकर उसने आधार कार्ड समेत अन्य जरूरी दस्तावेज बना लिए. इतना ही नहीं, उसने खुद को बारामूला जिले के उरी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता के तौर पर भी पंजीकृत करा लिया और वोट भी डाला.
बारामूला जिला निर्वाचन कार्यालय ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है. अधिकारी ने बताया कि उड़ी के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ERO) को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 के तहत आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
माना जा रहा है कि अगर जांच में यह साबित हो जाता है कि एक पाकिस्तानी नागरिक ने अवैध रूप से भारतीय दस्तावेज बनवाकर वोटिंग की है, तो यह बड़ा सुरक्षा चूक का मामला होगा.
बता दें कि उस्मा इम्तियाज उन्हीं 59 पाकिस्तानी नागरिकों में शामिल है, जिन्हें हाल ही में 27 अप्रैल की डेडलाइन के बाद भारत छोड़ने का आदेश दिया गया था. पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने जम्मू-कश्मीर में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की थी. इसी के तहत इम्तियाज को भी निर्वासित कर दिया गया था.
अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद यह भी पता लगाया जाएगा कि किस-किस की मिलीभगत से इम्तियाज को भारतीय दस्तावेज और वोटर कार्ड जारी किए गए. अगर इसमें किसी की लापरवाही या साजिश पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी...