Pahalgam Attack : IC-814 हाईजैक में शामिल आतंकी मुश्ताक जरगर के घर पर छापेमारी, 20 OGWs के घरों की तलाशी!

Raid against OGWs : पुलिस ने जानकारी दी कि जिन 20 लोगों के घरों पर छापेमारी की गई, वे सभी आतंकी नेटवर्क से जुड़े ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) हैं. इनमें आदिल नजीर, फैज्यब शौकत, मोमिन अहमद, फैयाज अहमद, शौकत अहमद, मोहम्मद रफीक शाह, यासिर हयात समेत अन्य लोग शामिल हैं.

Pahalgam Attack : IC-814 हाईजैक में शामिल आतंकी मुश्ताक जरगर के घर पर छापेमारी, 20 OGWs के घरों की तलाशी!
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों और उनके मददगारों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. गुरुवार को श्रीनगर के डाऊनटाउन इलाके में पुलिस ने कुख्यात आतंकी मुश्ताक अहमद जरगर उर्फ मुश्ताक लट्रम और उसके 20 सहयोगियों के घरों पर छापेमारी की.

मुश्ताक जरगर वही आतंकी है जो 1999 के इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट IC-814 हाईजैक केस में शामिल था. उसे उस समय भारतीय जेल से रिहा किया गया था ताकि बंधकों को छुड़ाया जा सके. फिलहाल वह पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद में रह रहा है और अल-उमर मुजाहिदीन नाम के आतंकी संगठन का सरगना है.

बता दें कि जरगर का आतंकवाद से लंबा नाता रहा है. वह श्रीनगर के नौहट्टा का रहने वाला है और 1988 में जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) से जुड़ा था. POK में ट्रेनिंग लेने के बाद वह 1989 में कश्मीर लौटा. वह 1989 में तत्कालीन गृहमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रूबिया सईद की किडनैपिंग मामले में भी शामिल था. उसके खिलाफ तकरीबन तीन दर्जन हत्याओं के मामले दर्ज हैं, जिनमें कई सीनियर अधिकारियों की हत्या भी शामिल है.

पुलिस ने जानकारी दी कि जिन 20 लोगों के घरों पर छापेमारी की गई, वे सभी आतंकी नेटवर्क से जुड़े ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) हैं. इनमें आदिल नजीर, फैज्यब शौकत, मोमिन अहमद, फैयाज अहमद, शौकत अहमद, मोहम्मद रफीक शाह, यासिर हयात समेत अन्य लोग शामिल हैं.

यह कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत दर्ज मामलों की जांच के तहत की गई है. तलाशी के दौरान मजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाह भी मौके पर मौजूद थे. पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई का मकसद आतंकियों के नेटवर्क और उनकी मदद करने वाले सभी ढांचे को पूरी तरह खत्म करना है.

सुरक्षा एजेंसियां आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखेंगी ताकि घाटी में आतंकवाद की जड़ें पूरी तरह उखाड़ी जा सकें.

Latest news

Powered by Tomorrow.io