Ladakh Lok Sabha Result Live : लद्दाख में किसकी हो जीत ? देखें लाइव अपडेट...

लद्दाख लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. लद्दाख की जनता द्वारा चुने गए उम्मीदवार का नाम सामने आने वाला है. बता दें कि लद्दाख लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद हनीफा जान, कांग्रेस के सेरिंग नामग्याल और भाजपा के ताशी ग्यालसन आमने सामने हैं.

Ladakh Lok Sabha Result Live : लद्दाख में किसकी हो जीत ? देखें लाइव अपडेट...
Stop
LIVE Blog

Ladakh : लद्दाख लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. लद्दाख की जनता द्वारा चुने गए उम्मीदवार का नाम सामने आने वाला है. बता दें कि लद्दाख लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद हनीफा जान, कांग्रेस के सेरिंग नामग्याल और भाजपा के ताशी ग्यालसन आमने सामने हैं.

आपको बता दें कि लद्दाख में मंगलवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. अब देखना ये है कि लद्दाख लोकसभा सीट पर किसका सजे ताज...
 

04 Jun 2024
12:54 PM

हाजी हनीफा जान सबसे आगे !

लद्दाख लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है. अब तक हुई मतगणना के मुताबिक, निर्दलीय उम्मीदवार हाजी मोहम्मद हनीफा जान सबसे 49558 वोट के साथ नंबर वन हैं. इसी के साथ वे कांग्रेस उम्मीदवार सेरिंग नामग्याल से 23559 वोट से आगे हैं. जिन्हें कुल 25999 वोट मिल सके हैं. 

वहीं, भाजपा उम्मीदवार ताशी ग्यालसन 20412 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. 

haji haneefa jan ladakh lok sabha election

11:40 AM

लद्दाख में हाजी हनीपा जान ने बनाई बढ़त !

लद्दाख लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार (Independent Candidate) हाजी हनीफा जान ने बढ़त बना ली है. बता दें कि हाजी हनीफा को कुल 31012 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार सेरिंग नामग्याल 13057 वोट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. 

गौरतलब है कि बीजेपी के ताशी ग्यालसन को कुल 11542 वोट मिल सके हैं...
 

haji-haneefa-jan-ladakh

 

Latest news

Powered by Tomorrow.io