Abdul Latif : SPO अब्दुल लतीफ को देश के तीसरे सबसे बड़े वीरता पुरस्कार से नवाजा गया!

Shaurya Chakra for Abdul Latif : SPO अब्दुल लतीफ को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. उन्होंने आतंकवादी हमले के दौरान अद्भुत साहस दिखाया और कई लोगों की जान बचाई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यह सम्मान प्रदान किया. उनका बलिदान देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल बनकर आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा.

Abdul Latif : SPO अब्दुल लतीफ को देश के तीसरे सबसे बड़े वीरता पुरस्कार से नवाजा गया!
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) अब्दुल लतीफ को देश के तीसरे सबसे बड़े वीरता पुरस्कार शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया. 

अब्दुल लतीफ ने आतंकवादी हमले के दौरान जो साहस दिखाया, वह हर किसी को प्रेरणा देता है. वह आतंकियों से आमने-सामने भिड़ गए और अपने प्राणों की परवाह किए बिना डटकर मुकाबला किया. उन्होंने न केवल अपने परिवार, बल्कि आसपास के लोगों की जान बचाने में भी अहम भूमिका निभाई.

हमले के समय अब्दुल लतीफ ने जिस बहादुरी और सूझबूझ से स्थिति को संभाला, उससे एक बड़ा खतरा टल गया. उनका यह साहसिक कदम देश के प्रति उनके समर्पण और कर्तव्य भावना को दर्शाता है.

शौर्य चक्र ऐसा सम्मान है, जो शांति के समय में असाधारण वीरता दिखाने वाले लोगों को दिया जाता है. यह अब्दुल लतीफ की कर्तव्यनिष्ठा और निडरता का प्रतीक है कि उन्हें इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया.

उनका यह बलिदान आने वाली पीढ़ियों को यह सिखाएगा कि देश सेवा और जन सुरक्षा सर्वोपरि है. जम्मू-कश्मीर पुलिस और पूरे देश को उनके इस त्याग पर गर्व है.

अब्दुल लतीफ के परिवार को भी यह सम्मान सौंपा गया, जिनकी आंखों में गर्व और दुख दोनों भाव थे. उनके परिवार ने कहा कि लतीफ का सपना था कि वह देश के लिए कुछ बड़ा करें, और वह सपना अब पूरे देश की प्रेरणा बन चुका है.

उनकी वीरगाथा लंबे समय तक लोगों को यह याद दिलाती रहेगी कि सच्चा हीरो वही है जो दूसरों की सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दे... 


 

Latest news

Powered by Tomorrow.io