Arrest : रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया सरकारी पटवारी, ACB ने की कार्रवाई!

Officer Caught Red Handed : जम्मू के डंसल इलाके में ACB ने पटवारी चुनी लाल को ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. उसने जमीन की रिपोर्ट देने के बदले ₹1 लाख मांगे थे. शिकायत की जांच के बाद ACB ने जाल बिछाकर कार्रवाई की. आरोपी के दफ्तर और ससुराल की तलाशी ली गई.

Arrest : रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया सरकारी पटवारी, ACB ने की कार्रवाई!
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई जारी है. ताजा मामला जम्मू जिले के डंसल इलाके का है, जहां ACB ने पटवारी चुनी लाल को ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

शिकायतकर्ता ने ACB को बताया था कि पटवारी चुनी लाल ने जमीन की निशानदेही रिपोर्ट देने के बदले ₹1 लाख की रिश्वत की मांग की थी. बातचीत के बाद यह रकम ₹75,000 तय हुई और पहले किस्त के तौर पर ₹25,000 देने को कहा गया.

लेकिन शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने की बजाय ACB से संपर्क किया. ब्यूरो ने पहले शिकायत की जांच की और पक्के सबूत मिलने के बाद एफआईआर नंबर 15/2025 दर्ज कर ली.

इसके बाद ACB ने योजना बनाकर जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से ₹20,000 की रकम पटवारी को दिलवाई. जैसे ही पटवारी ने पैसे लिए, टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया.

यह पूरी कार्रवाई स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में की गई ताकि कोई कानूनी खामी न रह जाए. आरोपी पटवारी के पास से रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई है.

गिरफ्तारी के बाद ACB ने पटवारी के सरकारी दफ्तर और उसके ससुराल की भी तलाशी ली. तलाशी के दौरान मजिस्ट्रेट और गवाह भी मौजूद थे.

ACB अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई है. फिलहाल, मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जरूरी दस्तावेज व सबूत जुटाए जा रहे हैं.

सरकार ने साफ किया है कि ऐसे मामलों में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. आम जनता से अपील की गई है कि यदि किसी अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगी जाती है तो वे तुरंत ACB से संपर्क करें.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io