Alert : कालाकोट में जमीन पर मिला मोर्टार बम, इलाके में मचा हड़कंप!

Mortar Found in Kalakot : जम्मू-कश्मीर के कालाकोट क्षेत्र में एक खेत में 51 एमएम का मोर्टार बम मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. पुलिस ने इलाके को घेरा और जांच शुरू की. बम को निष्क्रिय करने की कार्रवाई जारी है.

Alert : कालाकोट में जमीन पर मिला मोर्टार बम, इलाके में मचा हड़कंप!
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कालाकोट इलाके में शुक्रवार दोपहर अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब एक खेत में मोर्टार बम मिलने की खबर सामने आई. यह घटना कालाकोट पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाली पंचायत भाई क्षेत्र की है. दोपहर करीब 2:55 बजे मुंशी खान नाम के एक व्यक्ति को अपनी जमीन पर एक संदिग्ध चीज दिखाई दी. जब उन्होंने ध्यान से देखा तो उन्हें यह किसी बम जैसा लगा. उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.

सूचना मिलते ही कालाकोट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत पूरे इलाके को घेर लिया. साथ ही, सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) को भी बुलाया गया. पुलिस ने पुष्टि की है कि यह बम 51 एमएम का मोर्टार शेल है.

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मोर्टार बम उस स्थान तक कैसे पहुंचा. इसे लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है. पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके.

स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद डर का माहौल है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो वे उसे छुएं नहीं और तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को इसकी जानकारी दें.

बम निरोधक दस्ते ने बम को सावधानीपूर्वक निष्क्रिय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मौके पर राजौरी जिला प्रशासन के अधिकारी और सुरक्षाबल भी मौजूद हैं.

इस तरह की घटनाएं पहले भी सीमावर्ती क्षेत्रों में हो चुकी हैं, जहां पुराने मोर्टार या गोले जमीन में दबे हुए मिलते हैं. हालांकि, इस बार बम खुले में पड़ा मिला जिससे खतरा और अधिक बढ़ गया था.

पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया. अब तक की जांच में किसी आतंकी गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच जारी है.


 

Latest news

Powered by Tomorrow.io