Alert : जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की चेतावनी, कई जिलों में अलर्ट जारी!
Weather Update : मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की चेतावनी दी है. 24 जुलाई को कई जिलों में तेज बारिश के आसार हैं, जिससे भूस्खलन और जलभराव की संभावना है. अमरनाथ यात्रियों और आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात भी प्रभावित हुआ.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि 24 जुलाई को जम्मू संभाग के पुंछ, राजौरी, रामबन, रियासी, ऊधमपुर, जम्मू और कठुआ जिलों में तेज बारिश हो सकती है. कश्मीर के कुछ हिस्सों में भी मध्यम से तेज बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने 25 से 27 जुलाई के बीच मौसम गर्म और उमस भरा रहने की बात कही है, इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. 28 से 30 जुलाई के बीच रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, खासकर रात और सुबह के समय तेज बारिश के आसार हैं. बारिश की वजह से अचानक बाढ़, भूस्खलन, पत्थर गिरने और नालों में जलस्तर बढ़ने का खतरा बना रहेगा. निचले इलाकों में जलभराव की भी चेतावनी दी गई है.
किसानों को सलाह दी गई है कि 25 से 27 जुलाई के बीच वे खेतों में काम दोबारा शुरू कर सकते हैं क्योंकि इस दौरान मौसम थोड़ा स्थिर रहेगा. वहीं लोगों और यात्रियों से अपील की गई है कि बारिश के समय सतर्क रहें और मौसम से जुड़ी जानकारी पर नजर बनाए रखें.
रामबन जिले में भारी बारिश के कारण बुधवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ. कई जगहों पर भूस्खलन और अचानक बाढ़ के कारण हाईवे लगभग चार घंटे तक बंद रहा. दो भारी वाहनों के खराब होने और सिंगल लेन की वजह से गाड़ियों की आवाजाही धीमी रही.
अमरनाथ यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने यात्रियों के लिए जरूरी निर्देश जारी किए हैं. उनसे कहा गया है कि वैध फोटो आईडी साथ रखें और केवल तय कट-ऑफ समय में यात्रा करें. रामबन से बनिहाल के बीच दिन में यात्रा करने की सलाह दी गई है.
मुगल रोड और किश्तवाड़-सिंथन-अनंतनाग रोड हल्के वाहनों के लिए खुले हैं. भारी वाहन चालकों को ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट से जानकारी लेकर ही यात्रा शुरू करने को कहा गया है.