Statehood : गुलाम नबी आज़ाद ने की जम्मू-कश्मीर को फिर राज्य बनाने की मांग, केंद्र से की अपील!

Ghulam Nabi Azad : गुलाम नबी आज़ाद ने केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा देने की अपील की. उन्होंने इसे लोगों का संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकार बताया. आज़ाद ने कहा कि राज्य का दर्जा बहाल होना यहां की अस्मिता और आत्मसम्मान से जुड़ा मुद्दा है.

Statehood : गुलाम नबी आज़ाद ने की जम्मू-कश्मीर को फिर राज्य बनाने की मांग, केंद्र से की अपील!
Stop

Jammu and Kashmir : डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद ने बुधवार को केंद्र सरकार से अपील की कि जम्मू-कश्मीर को जल्द फिर से राज्य का दर्जा दिया जाए. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग आज भी उस समय को याद करते हैं जब यहां पारदर्शी प्रशासन और तेज़ विकास हुआ करता था.

आज़ाद ने कहा कि उनके कार्यकाल में झारखंड, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों को राज्य का दर्जा मिला था. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिलना कोई नई मांग नहीं है, बल्कि यह यहां के लोगों की लोकतांत्रिक और संवैधानिक अपेक्षा है. उन्होंने कहा कि यह न केवल संवैधानिक अधिकार है, बल्कि राज्य की अस्मिता और आत्मसम्मान से जुड़ा सवाल भी है.

उनका यह बयान ऐसे समय पर आया है जब अनुच्छेद 370 हटने के बाद, जम्मू-कश्मीर को 5 अगस्त 2019 को राज्य से केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था. इसके बाद से यहां के लोग राज्य का दर्जा बहाल करने की लगातार मांग कर रहे हैं.

गुलाम नबी आज़ाद ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी जनता की आवाज़ को लोकतांत्रिक तरीक़े से उठाती रहेगी. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि वह जल्द से जल्द लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए जम्मू-कश्मीर को फिर राज्य का दर्जा दे.

अपने दौरे के दौरान आज़ाद सुबह रियासी पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी नेता रिहाना अंजुम के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया और परिवार से मुलाकात की. इसके बाद वे दोपहर 12 बजे कटड़ा पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की और संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की.

इस दौरान पूर्व मंत्री जुगल किशोर शर्मा, पूर्व पार्षद अश्विनी खजुरिया, प्रीति खजुरिया, शाहरूख भट्टी और अन्य नेता मौजूद रहे. गुलाम नबी आज़ाद दोपहर करीब 1:30 बजे जम्मू के लिए रवाना हो गए.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io