Kishtwar Encounter : किश्तवाड़ मुठभेड़ में एक जवान शहीद, मुठभेड़ जारी!

Terrorist Encounter in Kishtwar : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया. ऑपरेशन के दौरान चार आतंकियों को घेर लिया गया है. सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर दिया है और मुठभेड़ अब भी जारी है.

Kishtwar Encounter : किश्तवाड़ मुठभेड़ में एक जवान शहीद, मुठभेड़ जारी!
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चटरू क्षेत्र के सिंहपोरा गांव में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है. गुरुवार को शुरू हुई यह मुठभेड़ अब भी जारी है, और सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को घेरे में ले लिया है.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. जैसे ही सुरक्षाबल एक संदिग्ध ठिकाने के पास पहुंचे, आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल लिया.

इस गोलीबारी में सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत नजदीकी सैन्य अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

फिलहाल पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है, और ऑपरेशन जारी है. आतंकियों को इलाके में ही छिपा माना जा रहा है. सुरक्षाबलों ने चौतरफा घेरा मजबूत कर दिया है ताकि कोई भी आतंकी भाग न सके. मौके पर अतिरिक्त फोर्स भेज दी गई है, और भारी गोलीबारी की आवाजें लगातार सुनाई दे रही हैं.

बताया जा रहा है कि घिरे हुए आतंकियों की संख्या चार है और वे एक संभावित ठिकाने में छिपे हुए हैं. सुरक्षाबलों ने इलाके के सभी रास्तों को सील कर दिया है और पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है.

मुठभेड़ से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है, लेकिन सुरक्षाबलों ने लोगों से संयम बनाए रखने और सहयोग करने की अपील की है.

यह मुठभेड़ एक बार फिर इस बात का संकेत है कि आतंकियों की घुसपैठ अब भी जारी है और सुरक्षाबल उन्हें रोकने के लिए हर स्थिति में तैयार हैं.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io