Kishtwar Encounter : किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, तीन से चार आतंकी घेरे में!

Anti Terror Operation in Kishtwar : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. तीन से चार आतंकी घेरे में हैं. सुरक्षाबलों को खुफिया सूचना के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया. दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

Kishtwar Encounter : किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, तीन से चार आतंकी घेरे में!
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर, किश्तवाड़ – किश्तवाड़ जिले के चटरू सब-डिवीजन के सिंहपोरा इलाके में सोमवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं, जिसके बाद उन्होंने तुरंत इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया.

जैसे ही आतंकियों ने खुद को घिरा पाया, उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी चली. शुरुआती जानकारी के अनुसार, तीन से चार आतंकी इलाके में छिपे हो सकते हैं.

यह इलाका जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले से सटा हुआ है. सुरक्षाबलों को शक है कि ये आतंकी कश्मीर घाटी से यहां आए हो सकते हैं. माना जा रहा है कि ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े हुए हैं.

इससे पहले भी इसी इलाके में हाल ही में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर किया था. इसलिए यह क्षेत्र लगातार सुरक्षाबलों की नजर में बना हुआ है. फिलहाल पूरे इलाके को सील कर तलाशी अभियान जारी है ताकि कोई आतंकी बचकर न निकल सके.

सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं और स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि वे घरों में रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें.

मुठभेड़ को लेकर हालात पर नजर रखी जा रही है और जल्द ही आधिकारिक जानकारी भी साझा की जाएगी. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io