किश्तवाड़ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एक जवान शहीद, सेना का ‘ऑपरेशन तृष्णा’ जारी...
Kishtwar Encounter : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन 'तृष्णा' के तहत मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया, जबकि एक जवान शहीद हुआ. इलाके में अब भी 2-3 आतंकी छिपे हो सकते हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है. हाल ही में पुलवामा और शोपियां में भी आतंकी ढेर हुए थे.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरूवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए, जबकि सेना का एक जवान वीरगति को प्राप्त हो गया. यह मुठभेड़ किश्तवाड़ के सिंधपोरा छत्रु इलाके के जंगलों में हुई, जहां सुबह करीब 7 बजे से ऑपरेशन चल रहा था.
सेना ने इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन तृष्णा’ नाम दिया है. इस ऑपरेशन में सेना की पैरा स्पेशल फोर्सेज, 11 राष्ट्रीय राइफल्स, 7वीं असम राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की संयुक्त टीम शामिल थी. सुरक्षाबलों को खुफिया सूत्रों से आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया गया.
जैसे ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छिपे होने की पुष्टि की, मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया. सेना की वाइट नाइट कोर के अनुसार, इलाके में अब भी 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, जिनमें से एक की पहचान सैफुल्ला के रूप में की जा रही है.
इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात कर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है और तलाशी अभियान लगातार जारी है.
यह मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में पुलवामा के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को मार गिराया था. इससे पहले शोपियां जिले में भी लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को ढेर किया गया था.
लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से साफ है कि सुरक्षाबल जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह सक्रिय हैं और हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है.