Terror Alert in Kathua: कठुआ में तीन संदिग्ध आतंकियों की सूचना, सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी...

Three Suspected Terrorists Spotted : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर क्षेत्र में तीन संदिग्ध आतंकियों को देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है. सेना, पुलिस और CRPF की संयुक्त टीमें ऑपरेशन में जुटी हैं. घाटी में पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा सतर्कता पहले से ही बढ़ा दी गई है.

Terror Alert in Kathua: कठुआ में तीन संदिग्ध आतंकियों की सूचना, सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी...
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार को तीन संदिग्ध आतंकियों को देखे जाने की सूचना से हड़कंप मच गया. यह संदिग्ध आतंकी हीरानगर इलाके में एक स्थानीय व्यक्ति को नजर आए, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तत्परता दिखाते हुए आसपास के जंगलों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया.

सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमें इस ऑपरेशन में लगी हैं. साथ ही हीरानगर और उससे जुड़े नेशनल हाईवे पर चौकसी बढ़ा दी गई है ताकि संदिग्ध किसी भी रास्ते से भाग न सकें. अधिकारियों के अनुसार, यह तलाशी अभियान फिलहाल जारी है.

पिछले कुछ दिनों से कठुआ, किश्तवाड़ और सांबा जैसे इलाकों में लगातार आतंकियों की गतिविधियों की खबरें सामने आ रही हैं. इसी के चलते 27 मई से इन क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चल रहा है, जो अब छठे दिन में पहुंच चुका है. कठुआ के लोवांग और सरथल जैसे जंगलों में विशेष तौर पर सुरक्षा बल सक्रिय हैं.

इस बीच, घाटी में पहले से ही डर का माहौल बना हुआ है. बीते अप्रैल में दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. इस हमले के बाद से पर्यटक भी घाटी जाने से कतरा रहे हैं.

डर का माहौल कम करने के लिए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हाल ही में अपनी कैबिनेट के साथ उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला में बैठक की थी. इससे पहले वे पहलगाम में भी बैठक कर चुके हैं.

सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ काम कर रही हैं और नागरिकों से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें.

Latest news

Powered by Tomorrow.io